प्रगति मैदान में “दिल्ली टफ एथनिक एक्सपो “ सम्पन्न

“Delhi Tough Ethnic Expo” concluded at Pragati Maidan

प्रगति मैदान में लेडीज़ सूट, साड़ी, लहंगा, रेडीमेड गारमेंट्स के लैटसट कलेक्शन की प्रदर्शनी से लोग उत्साहित

संजय गोयल

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में देश भर के सूट, साड़ी , लहंगा, रेडीमेड गारमेन्ट्स व टेक्सटाइल्स व्यवसाय को प्रमोट करने के उद्देश्य से इस व्यवसाय से जुड़े व्यापारियों की ओर से दो दिवसीय “दिल्ली टफ एथनिक एक्सपो “( Delhi Tuff Ethnic Expo) भव्य फैशन एग्ज़िबिशन आज सम्पन्न हुई । प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में आयोजित एग्जिबीशन में देश भर के टेक्सटाइल व्यापारियों द्वारा अपने लेटेस्ट कलेक्शन की लगाई प्रदर्शनी का हज़ारों लोगों विशेषकर महिलाओं ने लाभ उठाया । एग्जिबीशन में भारत की पारंपरिक और आधुनिक पोशाकों का सुंदर संगम देखने को मिला।जैसे कि सूट, साड़ी, लहंगा और ट्रेंडिंग रेडीमेड गारमेंट्स।

ट्रीयू यूनिटी ग्रुप एसोसिएशन (True unity group Association)के संरक्षक अशोक अग्रवाल व सचिव पुनीत आहूजा ने बताया कि यह प्रदर्शनी सिर्फ एक फैशन शो नहीं, बल्कि महिलाओं के हुनर, उद्यमिता और आत्मनिर्भरता का प्रतीक थी ।उन्होंने कहा कि चाँदनी चौक लेडीज़ सूट,साड़ी ,लहंगा व रेडीमेड गारमेंट्स के मैन्युफैक्चरर्स का हब है बावजूद इसके चाँदनी चौक एवं गांधीनगर मार्केट की पह्चान देश के सबसे बड़े होलसेल बाज़ार के रूप में नहीं है । इस एक्सपो के आयोजन का मुख्य उद्देश्य दिल्ली में रेडीमेड गारमेन्ट्स, लेडीज़ सूट , साड़ी , लहंगा आदि के व्यापार को बढ़ाने के साथ साथ चाँदनी चौक मार्किट बाज़ार को भारत देश का सबसे प्रमुख बड़ा बाज़ार घोषित करने का है।

एसोसिएशन के उपाध्यक्ष विकास कपूर व प्रमुख व्यापारी नेता प्रदीप तिवारी ने बताया कि इस आयोजन से जहाँ डिज़ाइनर्स और छोटे व्यापारियों को एक मंच मिला वहीं लोगों को क्वालिटी और ट्रेंडी फैशन एक ही जगह पर उपलब्ध हुई और साथ ही एक सुरक्षित व उत्साहपूर्ण वातावरण में शॉपिंग का अनुभव हुआ ।

उन्होंने कहा कि चाँदनी चौक लेडीज़ सूट व्यवसाय के मामले में एशिया की सबसे बड़ी मार्केट कहलाती है लेकिन इस मार्केट को अभी तक देश की सबसे बड़ी मार्किट होने का दर्जा नहीं मिला है जो अपने आप में दुर्भाग्यपूर्ण है उन्होंने कहा कि क़रीब सौ साल पुरानी चाँदनी चौक मार्केट में पूरे देश भर से व्यापारी आते हैं और यहाँ से माल ले जाकर अपने अपने क्षेत्रों में बेचते हैं लेकिन इस मार्केट को भारत की सबसे बड़ी मार्किट होने का दर्जा न मिलने के कारण व्यापारियों में जहाँ निराशा है वही इस बाज़ार में पर्याप्त सुविधाएँ न होने के कारण व्यापारियों में देश भर से आने वाले व्यापारियों ग्राहकों को काफ़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है ।

चाँदनी चौक में साड़ियों के प्रमुख व्यापारी हरविंदर सचदेव व दिनेश अरोड़ा ने जानकारी दी कि 22 और 23 जुलाई को प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में लगे दिल्ली टफ एथनिक एक्सपो में पूरे भारत के अलावा विदेशों से भी व्यापारी शामिल हुए जिससे इस एक्सपो में लगी रेडीमेड गारमेन्ट्स की लैटसट कलेक्शन प्रदर्शनी से विदेशों में भी भारत का नाम और व्यापार बढ़ने की संभावना है ।