रविवार दिल्ली नेटवर्क
चेन्नई : रिसोर्स ग्रुप फ़ॉर एजुकेशन एंड एडवोकेसी फ़ॉर कम्यूनिटी हैल्थ (रीच)मीडिया फैलोशिप- 2024 के तहत कैंसर पर शोध कार्य हेतु दी जाने वाली नेशनल फैलोशिप के लिये दिल्ली के वरिष्ठ पत्रकार और एडिटर कैलाश सोनकिया का चयन किया गया है। इस दौरान उन्हें कैंसर पर शोध कार्य और उसका प्रतिवेदन संकलित करना होगा।
चेन्नई के रीच द्वारा दिये जाने वाले मीडिया फैलोशिप अवार्ड में देश भर से कुल 16 पत्रकारों का चयन किया गया है जिसमें एक राष्ट्रीय स्तर और 15 प्रादेशिक भाषाओं के पत्रकार शामिल थे।ग़ौरतलब है कि श्री सोनकिया का चयन राष्ट्रीय स्तर पर शोध कार्य हेतु किया गया है। इसके तहत उनके द्वारा कैंसर जैसी गंभीर जानलेवा बीमारी के कारण, लक्षण, बचाव व उपचार जैसे विभिन्न पहलुओं पर केंद्रित रहते हुए शोधकार्य करने के बाद प्रतिवेदन का कार्य किया जायेगा।
एक चैनल में एडिटर पद पर कार्यरत कैलाश सोनकिया की कार्य शैली व विषय की अच्छी समझ पर यह फैलोशिप अवॉर्ड की गई है।माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता एवं संचार राष्ट्रीय विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई की है. इन्होंने इंडिया न्यूज़, न्यूज़ वर्ल्ड इंडिया समेत कई नेशनल चैनल और कई समाचार संस्थानों में कार्य किया है.
फैलोशिप अवॉर्ड के सफल क्रियान्वयन को लेकर चेन्नई में दो दिवसीय ओरिएंटेशन वर्कशॉप का आयोजन किया गया। जिसमें शोधकार्य और प्रतिवेदन पर विस्तृत चर्चा की गई। शोधकार्य के लिये कैंसर बीमारी के जानकार और प्रतिष्ठित एक्सपर्ट ने संबोधित किया जिनमें टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल के निदेशक और नेशनल कैंसर ग्रिड के कन्वेनर डॉ प्रमेश सीएस, कैंसर विशेषज्ञ डॉ निकिता मेहता, डॉ उमाराम, डॉ अनंत वेन, रीच के निदेशक डॉ रम्य अनंत कृष्णन, रीच टेक्निकल कंसलटेंट डॉ जयलक्ष्मी श्रीधर, कैंसर सलाहकार नीरजा मलिक ने कैंसर पर विस्तृत चर्चा करते हुए शोध कार्य एवम प्रतिवेदन कार्य हेतु कुशल मार्गदर्शन दिया