उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री अरविंद शर्मा को बर्खास्त करने की माँग

Demand to dismiss Uttar Pradesh Energy Minister Arvind Sharma

रविवार दिल्ली नेटवर्क

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री श्री अरविंद कुमार शर्मा द्वारा ऊर्जा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के मध्य दिए गए निर्देश कि यह कोई बनिया की दुकान नहीं, जो पैसा ले लो सामान नहीं दो..यह कोई साधारण वाक्य नहीं, बल्कि उनकी कुंठा और मानसिकता का द्योतक है,

देश के शीर्ष व्यापारिक संगठन *भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष रविकांत गर्ग ने आरोप लगाते हुए कहा है कि ऊर्जा मंत्री एके शर्मा की यह टिप्पणी *सामाजिक ताने वाने को तोड़ने वाली* एवं माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के संकल्प …सबका साथ ,सबका विकास, सबका प्रयास ,सब का विश्वास को भी कमजोर करके चोट पहुंचाने वाली है ।

श्री गर्ग ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि उनकी यह टिप्पणी विकसित और आत्मनिर्भर भारत की बुनियाद को भी कमजोर करने वाली है ,क्योंकि भारत का बनिया यानी व्यापारी जिसके लिए उन्होंने टिप्पणी की है वह विकसित और आत्मनिर्भर भारत की बुनियाद को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का कार्य कर रहा है, उसके लिए भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के बैनर तले वोकल फॉर लोकल की शपथ की भी श्रृंखला शुरू की है…. तथा चीन, तुर्की और पाकिस्तान से व्यापार ना करने की भी योजना बना रहा है,

देश के वरिष्ठ व्यापारी नेता रविकांत गर्ग ने कहा है कि उनका यह अपराध क्षमा योग्य नहीं है , जिसके लिए मंत्रिमंडल से बर्खास्तगी से कम दंड नहीं निर्धारित किया जाना चाहिए

श्री गर्ग ने उपरोक्त संदर्भ में यह भी दावा किया है कि व्यापार …व्यापारी की साख और विश्वसनीयता से चलता है… देश-प्रदेश में पैसे लेकर सामान नहीं देने वाला कोई बनिया यानि व्यापारी हो ही नहीं सकता…वह तो फिर बेईमान और अपराधी की श्रेणी में आएगा जिसको भी समाज कभी क्षमा नहीं करता है

श्री गर्ग ने देश प्रदेश के छोटे बड़े दुकानदार,व्यापारी ,व्यवसायी ,कारोबारी, एमएसएमई, स्टार्टअप, युवाऔर महिलायों की ओर से प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी एवं वरिष्ठ केंद्रीय नेतृत्व से अधिकतम एक सप्ताह में मंत्रिमंडल से बर्खास्तगी की मांग करते हुए अवगत कराया है कि अन्यथा की स्थिति में 3 अगस्त को प्रदेश के सभी जनपदों एवं सभी राज्यों की राजधानियों में माननीय प्रधानमंत्री जी और माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम ज्ञापन देने हेतु कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे