संभल कलेक्ट्रेट पर भारतीय किसान यूनियन टिकैत का प्रदर्शन

Demonstration of Bharatiya Kisan Union Tikait at Sambhal Collectorate

रविवार दिल्ली नेटवर्क

संभल : संभल जिले के कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट पर भारतीय किसान यूनियन टिकैत के बैनर तले कई मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया और सरकार विरोधी नारे भी लगाए। संभल जिले के बहजोई स्थित मंडी समिति में दोपहर के करीब 2:00 बजे सैकड़ो की संख्या में किसान अपने-अपने ट्रैक्टर लेकर एकत्र हुए । उसके पश्चात सभी किसान ट्रैक्टर सहित मुरादाबाद – आगरा हाईवे पर होते हुए बहजोई स्थित कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट पर पहुंच गए। जहां पर उन्होंने सरकार विरोधी नारे भी लगाए और अपनी मांगों को पूरा करने के लिए अधिकारों के प्रति गुस्सा जाहिर किया ।

विरोध प्रदर्शन के चलते जेसीबी मशीन भी लाई गई । जिन पर किसान यूनियन के झंडे लगे हुए थे । किसान यूनियन के पदाधिकारी जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपने की बात कहने लगे। काफी देर बीत जाने के बाद अपर जिलाधिकारी द्वारा कुछ किसानों को कार्यालय में बुलाया गया और उनसे वार्ता की गई। वार्ता के पश्चात अपर जिलाधिकारी ने किसान नेताओं को आश्वासन दिया कि वह शीघ्र ही उनकी समस्या का समाधान करेंगे। भारतीय किसान यूनियन टिकैत के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव टिकैत की अगुवाई में सैकड़ो की संख्या में किसान हाईवे पर ही बैठ गए और अधिकारियों के प्रति नारेबाजी की। वक्ताओं ने कहा कि जिले का प्रत्येक अधिकारी अपने कार्य के प्रति लापरवाह है ।