रविवार दिल्ली नेटवर्क
शिमला जिला के रामपुर व आसपास के क्षेत्र में डेंगू ने पकड़ी रफ्तार। महात्मा गांधी चिकित्सा सेवाएं परिसर खनेरी में दस दिनों में अब तक आ चुके हैं करीब 700 डेंगू के मरीज। खनेरी चिकित्सालय में रोज 80 से 100 मरीज आ रहे हैं डेंगू के लक्षण वाले । डेंगू से बचाव के बताए चिकित्सकों ने उपाय।
शिमला : शिमला जिला के रामपुर आसपास के क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से डेंगू का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है । महात्मा गांधी चिकित्सा सेवाएं परिसर खनेरी में रोजाना डेंगू के लक्षण वाले मरीजों की संख्या रोजाना 80 से 100 के मध्य है। अब तक खनेरी चिकित्सालय में करीब 700 मैरिज डेंगू के लक्षण वाले आ चुके हैं।
चिकित्सकों ने बताया इस लक्षण वाले कि मरीजों को जरूरी दवाएं देने के साथ अब्जरबेशन के लिए कुछ समय के चिकित्सालय में भर्ती कराया जा रहा है। उन्होंने लोगो को सलाह दी है कि अपने आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ रखें। खासकर पानी को पानी को रुकने ना दे और जहां पर पानी का ठहराव है उन स्थानों की सफाई करवाएं। उन्होंने बताया कि मौसम में बदलाव के कारण पहले स्क्रब टायफस के मरीज काफी आए लेकिन अब रफ्तार डेंगू ने रफ्तार पकड़ ली है। लगता है कि सतलुज नदी तट के आसपास डेंगू के मच्छर काफी पनप गए है।
महात्मा गांधी चिकित्सा सेवा परिसर खनेरी के मेडिसिन प्रमुख डॉक्टर गुमान नेगी ने बताया मौसम में बदलाव हुआ है, पहले तो स्क्रब टाइफाइड के मरीज आ रहे थे। सीजन स्क्रब का है। लेकिन अब डेंगू के मरीजो की संख्या बढ़ रही है। लगता है सतलुज किनारे व आसपास डेंगू फैलाने वाले मच्छरों की संख्या बढ़ गई है । औसतन 20 से 30 फीसदी मरीज रोज डेंगू के लक्षण वाले चिकित्सालय में आ रहे हैं। लेकिन सभी खतरे से बाहर है। ऐसे मरीजों के बदन में जकड़न, सर दर्द होना , कमजोरी महसूस करना आदि शामिल है।इस तरह के लक्षण वाले मरीजों का प्राथमिक उपचार देकर कुछ समय के लिए ऑब्जर्वेशन में रखा जा रहा है । उसके बाद उन्हे घर भेजा जा रहा है। उन्होंने लोगों से एतियात बरतने की सलाह दी है।