नाहन में डेंगू का पकोप जारी ,अगस्त माह में आए 1121 मामले

Dengue outbreak continues in Nahan, 1121 cases reported in the month of August

रविवार दिल्ली नेटवर्क

नाहन में डेंगू का पकोप अभी भी जारी ,अगस्त मास में मेडिकल कॉलेज में आये 1121 मामले डेंगू के साथ साथ स्क्रब टाइफस के 94 मामले आये , मेडिकल कॉलेज में उपचार की समुचित सुविधा ,लोग करें मच्छरों से बचाव : डॉ अमिताभ जैन

नाहन : वर्षा ऋतू में अनेक रोग पैदा है जाते हैं इनमे अधिकांश रोग मच्छरों के कारण होते हैं। नाहन में पिछले महीने से लेकर लगातार डेंगू का प्रकोप जारी है और बड़ी संख्या में डेंगू के मामले डॉ वाई एस परमार मेडिकल कॉलेज में आये हैं इसके इलावा स्क्रब टाइफस के भी मामले सामने आ रहे हैं।

मैडिकल कॉलेज के वरिष्ठ मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ अमिताभ जैन ने बतायाकि जहां जुलाई में डेंगू के 610 मामले आये थे वहीं अगस्त में इनकी संख्या 1121 हो गयी है इसी तेह से सवर्ब टाइफस के भी अगस्त में 94 केस आये हैं और कुल 122 मामले हो चुके हैं। उन्होंने लोगो से अनुरोध कियाकि मच्छरों पर कंट्रोल रखें तभी डेंगू रुकेगा

डॉ अमिताभ जैन ने बतायाकि डेंगू के मामले बढ़ रहे हैं और अबतक 1740 मामले आ चुके हैं इसी तरह से स्क्रब टाइफस के भी 122 मामले आ चुके हैं। मेडिकल कॉलेज में डेंगू को लेकर सभी प्रबंध किये गया है व् ओ पी डी में भी इलाज हो रहा है जबकि कुछ की एडमिट भी किया गया है। मरीजों की सुविधा हेतु सभी प्रबंध किये गए हैं और लोग भी थोड़ा सहयोग करें पानी को इकठा न होने दें व् मच्छरों से बचाव रखें।