उपमुख्यमंत्री ने अत्याधुनिक स्मार्ट क्लास सिक्यूलेशन टेक्निक का शुभारंभ किया

Deputy Chief Minister launches state-of-the-art smart class circulation technology

रविवार दिल्ली नेटवर्क

कबीरधाम : छत्तीसगढ़ में कबीरधाम जिले के 70 स्कूलों में स्मार्ट क्लास की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके तहत उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने आज कवर्धा के स्वामी करपात्री स्कूल में पहले अत्याधुनिक स्मार्ट क्लास सिक्यूलेशन टेक्निक का शुभारंभ किया। इस योजना के तहत शेष स्कूलों का भी चयन कर लिया गया है, जहां जल्द ही स्मार्ट क्लास शुरू किए जाएंगे। इस अवसर पर श्री शर्मा ने कहा कि सरकारी स्कूल के बच्चों को भी प्राइवेट स्कूलों की तरह स्मार्ट क्लास की सुविधा मिले, यह सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार पूरी तरह से प्रयासरत् है।