रविवार दिल्ली नेटवर्क
मेरठ : मेरठ में अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद के प्रदेश कार्यालय पर जम्मू-कश्मीर के उप-मुख्यमंत्री सुरेंद्र चौधरी का भव्य स्वागत अभिनंदन समारोह में जाट समाज के लोग पहुँचे। अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामावतार पलसानिया के नेतृत्व में अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद उत्तर प्रदेश की तरफ़ से उप-मुख्यमंत्री सुरेंद्र चौधरी को किसान का प्रतीक चिह्न हल व गन्ना भेंट किया जाट संसद हरियाणा की तरफ़ से गद्दा भेंट की और जाट संसद राजस्थान की तरफ़ से जाट समाज की आन बान शान एक सौ पच्चीस फ़ीट की पगड़ी भेंट की।
स्वागत समारोह में अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामावतार पलसानिया ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज़ादी के 75 सालों में पहली दफ़ा जम्मू-कश्मीर में जाट उप-मुख्यमंत्री बना है, जो जाट समाज के लिए गौरव की बात है।
जम्मू-कश्मीर के उप-मुख्यमंत्री सुरेंद्र चौधरी ने स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि मैं सभी जाट भाइयों को जम्मू कश्मीर में व्यापार व बिज़नेस के लिए आमंत्रित करता हूँ, इससे देश का विकास होगा । जम्मू कश्मीर की सरकार पूरी दुनिया के लिए पर्यटन व व्यापार के लिए बहुत बड़े स्तर पर काम कर रही है।