
रविवार दिल्ली नेटवर्क
कांगड़ा : 21 मई को उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा कांगड़ा स्थित धर्मशाला अजय सम्बंयाल द्वारा राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गाहलियां का औचक निरीक्षण किया गया।उनके साथ में उप जिला शिक्षा अधिकारी अश्विनी भट्ट ,सहायक निदेशक संजय ठाकुर भी पहुँचे।उप निदेशक अजय सम्बंयाल ने बच्चों को संबोधित किया और जीवन में कभी भी हार ना मानने को कहा साथ ही सभी छात्रों, अध्यापकों तथा प्रधानाचार्य गुलशन अवस्थी को 10वीं तथा 12वीं के अच्छे परिणाम के लिए बधाई दी। इसी मौके पर विद्यालय के हिंदी अध्यापक राजीव डोगरा ने उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा कांगड़ा अजय सम्बंयाल को अपनी पहली पुस्तक ‘अनकहे जज़्बात भेंट की।