कामदगिरि राम कथा में हुआ राम वनगमन, खर-दूषण वध की कथाओं का वर्णन

Description of stories of Ram's exile and Khar-Dushan slaughter in Kamadgiri Ram Katha

दीपक कुमार त्यागी

गाजियाबाद : कामदगिरि सेवा ट्रस्ट के द्वारा आयोजित राम कथा के षष्ठम दिवस में राम वनगमन, दशरथ मरण, खर-दूषण वध की कथाओं का सुंदर प्रसंग महाराज जी के द्वारा सुनाए। कथा व्यास अन्नत विभूषित जगद्गुरु कामदगिरी पीठाधीश्वर स्वामी रामस्वारुपाचार्य जी महाराज चित्रकूट के द्वारा भक्तों को कथा सुना कर भावविभोर कर दिया।

आज कथा में के के शर्मा, संत कुमार वर्मा, एडवोकेट सुनील तिवारी, दीप चंद गुलाटी, उमा शर्मा, शशि गौड, संदीप मिश्रा, सोनम मिश्रा, दिनेश चंद शर्मा, आर एन शर्मा, एस के शर्मा के साथ साथ भरी तादात में कथा श्रवण करने वाले भक्त मौजूद रहे।