दीपिका के एक गोल के बावजूद भारतीय महिला हॉकी टीम जर्मनी से 1-3 से हारी

Despite a goal from Deepika, Indian women's hockey team lost to Germany 1-3

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : दीपिका के दूसरे क्वॉर्टर में एक बेहतरीन गोल के बावजूद भारतीय महिला हॉकी टीम जर्मनी से एफआईएच प्रो लीग 2023-24 के ब्रिटेन चरण में अपने पहले मैच में शनिवार देर रात 1-3 से हार गई। विजेता जर्मनी के लिए चार्लोट स्टेपनहर्स्ट ने पहले, सोंजा जिमरमान ने दूसरे और नाइक लॉरेंज ने तीसरे क्वॉर्टर में एक एक गोल किया।

भारत की महिला हॉकी ने अपनी किले की मजबूती से चौकसी से ख्यात जर्मनी के खिलाफ संभल कर आगाज किया। भारत की लड़कियों ने जर्मनी को अपने गोल पर आसानी से हमले नहीं बोलने दिए। भारतीय महिला टीम ने अनुसाशित’स्ट्रक्चर’ से खेलते हुए सटीक पासों के साथ जर्मनी को अपनी डी में आकर हमला बोलने की जगह नहीं दी। जर्मनी ने पहला क्वॉर्टर खत्म होने से दो मिनट पहले अपनी रणनीति बदलते हुए दाएं से हमले बोले और चार्लाेट स्टपनहर्स्ट ने भारत की डी में पहुंच गोल कर अंतत: जर्मनी को 1-0 से आगे कर कर दिया।

भारतीय महिला टीम ने दूसरे क्वॉर्टर में पूरा जोर बराबरी पाने पर लगा जर्मनी के गोल पर लगातार हमले बोले। ऐेसे में जर्मनी की टीम ने बैकपास देकर गेंद को अपने कब्जे में रखने की कोशिश की। भारत ने जवाबी हमले बोले हुए मैच के 23 वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया और दीपिका ने इसे गोल में बदल कर भारत को एक-एक की बराबरी दिला दी। सोंजा जिमरमैन ने अगले ही मिनट मिले पेनल्टी कॉर्नर पर गोल जर्मनी को 2-1 से आगे कर दिया। भारत और जर्मनी को दूसरा क्वॉर्टर खत्म होने से पहले कई पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई।

भारत ने तीसरे क्वॉर्टर में बराबरी पाने के लिए कई हमले बोले लेकिन जर्मनी की लड़कियों ने मजबूती से अपने किले की हिफाजत कर उसकी यह हसरत पूरी नहीं होने दी । कप्तान नाइक लॉरेंज ने तीसरे क्वॉर्टर के सातवें मिनट में गोल कर जर्मनी को 3-1 से आगे कर मैैच उसकी पकड़ से और दूर कर दिया। भारत की महिला टीम ने चौथे और आखिरी क्वॉर्टर में बराबर हमले बोले लेकिन गोल करने में कामयाब नहीं हो सके।