अभिषेक के तूफानी अर्द्धशतक से बांग्लादेश को भी सुपर 4 में हरा भारत फाइनल में

Despite Abhishek Sharma's fiery half-century, Bangladesh restricted India to 168 for 6

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : बाएं हाथ के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (75 रन,37 गेंद, पांच छक्के, छह चौके) के लगातार दूसरे आतिशी अर्द्धशतक और अपने सलामी जोड़ीदार उपकप्तान शुभमन गिल (29 रन, 19 गेंद, एक छकका, दो चौके) के साथ पहले विकेट के लिए 6.2ओवर में 77 रन की पहले विकेट की तूफानी भागीदारी और हार्दिक पांडया के तेज गेंदबाज तंजिद हसन के पारी की आखिरी गेंद को उड़ाने की कोशिश में बाउंड्री पर सैफ हसन को कैच थमाने से पहले 29 गेंदों में एक छक्के और चार चौकों की मदद से 38 रन की बेशकीमती पारी की बदौलत भारत ने बांग्लादेश द्वारा टी 20 एशिया कप क्रिकेट के अपने दूसरे सुपर 4 मैच में बुधवार को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाए जाने पर निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 168 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। भारत ने 12 वें 15 ओवर के बीच 17 रन जोड़ अभिषेक, कप्तान सूर्य कुमार यादव (5) और तिलक वर्मा (5) के रूप में तीन विकेट 17 रन जोड़ कर तेज आगाज का लाभ गंवा दिया। अभिषेक का 12वें ओवर की पहली गेंद पर कप्तान सूर्य कुमार यादव के साथ एक तेज रन दौड़ने के फेर रनआउट होना संभवत: पारी का निर्णायक मोड़ रहा। बांग्लादेश ने चुस्त फील्डिंग कर कम से कम 15 रन बचाए।

भारत के खासतौर पर अभिषेक के तूफानी आगाज के बाद लेग स्पिनर रिशद हुसैन (2/27) ने अपने पहले ओवर की दूसरी गेंद पर शुभमन गिल को बाउड्री पर बड़े स्ट्रोक के लिए ललचा कर तंजीम के हाथों कैच उनकी खतरनाक होती 77 रन की भागीदारी को तोड़ा। स्पिनरों के खिलाफ आतिशी बल्लेबाजी की छवि के लिए तीसरे नंबर पर भेजे गए शिवम दुबे (2 रन, 3 गेंद) लेग स्पिनर रिशद हुसैन की गेंद को उड़ाने के फेर में लॉन्ग ऑन पर तोहीद हृदय के हाथों लपके गए और भारत ने अपना दूसरा विकेट 8.1ओवर में 83 रन के स्कोर पर खो दिया। अभिषेक शर्मा ने इससे पहले ऑफ स्पिनर सैफ हसन की गेंद को मिड विकेट पर खेल कर एक रन दौड़ कर 25 गेंद खेल कर तीन छक्कों और पांच चौकों की मदद से अपना मौजूदा टूर्नामेंट का लगातार दूसरा अर्द्धशतक पूरा किया। भारत ने शुरू के दस आवर में दो विकेट पर 96 रन बनाए तब अभिषेक शर्मा चार छक्कों और 5 चौकों की मदद से 32 गेंद खेल कर 60 और कप्तान सूर्य कुमार यादव छह गेंद खेल कर तीन रन बना कर क्रीज पर थे।

तेज गेंदबाज मोहम्मद सैफुद्दीन के दूसरे ओवर में अभिषेक शर्मा ने एक छक्का और एक चौका जड़ा और भारत ने पारी के 11 वें ओवर में 16 रन बनाए।

कप्तान सूर्य कुमार यादव (5 रन, 11 गेंद) ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान की ऑफ कटर को हल्के से बैकवर्ड पॉइंट पर खेल कर एक रन के लिए दौड़े लेकिन रिशद हुसैन ने तेजी से गेंद को विकेट पर मार कर अभिषेक शर्मा (75) को रनआउट कर दिया और भारत ने तीसरा और सबसे अहम विकेट 12 वें ओवर की पहली ही गेंद पर 112 रन पर खो दिया और इसी ओवर की आखिरी ऑफ कटर गेंद लेग पर पड़ कर बाहर निकलती लगी और विकेटकीपर जाकेर अली ने इसे लपका लेकिन अंपायर ने इस पर आउट नहीं दिया लेकिन रिप्ले में साफ था की गेंद बल्ले को लग कर गई है और भारत ने चौथा विकेट 12 वें 114 रन पर खोकर तेज शुरुआत का लाभ बहुत हद तक गंवा दिया। तिलक वर्मा (5 रन, 7 गेंद) ने तेज गेंदबाज तंजिम हसन साकिब की धीमी गेंद को उड़ाने की कोशिश में मिड विकेट पर सैफ हसन को कैच थमा दिया और भातर 14.3 ओवर में पांचवां विकेट 129 पर गंवा कर गहो संकट में फंस गया। कर खो कर तज अैर बढ़िया आगाज का लाभ गंवा दिया। हार्दिक पांडया ने तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान के तीसरे और पारी के 17 वें ओवर की चौथी गेंद प चौका जड़ा और भारत द्वारा 22 गेंद के बाद जड़ा पहला चौका था।तंजिम हसन शाकिब के चौथे व पारी के 18 वें ओवर में हार्दिक पांडया ने दो चौके जड़ने और इसमें भारत ने 14 रन बनाए।