कप्तान संजय के इकलौते गोल के बावजूद भारत ए हॉकी टीम नीदरलैंड से हारी

Despite captain Sanjay's only goal, India A hockey team lost to Netherlands

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : कप्तान ड्रैग फ्लिकर संजय के इकलौते गोल के बावजूद भारत ए हॉकी टीम अपने यूरोपीय दौरे में एंटवर्पन में मेजबान बेल्जियम से 1-3से हार गई। भारत ए की यूरोपीय दौरे पर यह लगातार तीसरी हार है। भारत की टीम इससे पहले फ्रांस से दूसरे मेच में 0-2 से और इंग्लैंड से 2-3 से तथा अब बेल्जियम से हार गई।

बेल्जियम ने पहले ही क्वॉर्टर में तीन गोल दाग कर 3-0 की बढ़त ले ली थी। भारत ए इसके बाद बराबर दबाव बनाने और गेंद पर बराबर अपना कब्जा बनाए रखने की बावजूद आखिरी क्वॉर्टर में मैच का इकलौता गोल ही कर पाई।

भारत ए के कोच शिवेंद्र सिंह ने कहा, ‘ढीले आगाज के बावजूद पूरा मैच बहुत बढ़िया रहा। हमने शुरू में ही मैच में तीन गोल खा लिए लेकिन हमने दूसरे मैच पर नियंत्रण बना दूसरे हाञ में मैच में बढ़िया वापसी की। हमें अपनी फिनिशिंग बेहतर करने की जरूरत है। हमारे इन नौजवान खिलाड़ियों पर बहुत दबाव है क्योकि वे दुनिया की कुछ श्रेष्ठ टीमों और खिलाड़ियों का सामना कर रहे हैं। हमारे लिए यह यूरोपीय दौरा अपने नौजवान खिलाड़ियों को तैयार करने और अपनी पूरी क्षमता के मुताबिक प्रदर्शन करने मे मदद करने का मौका है। हमारा अगला मैच दुनिया की नंबर 1 टीम नीदरलैंड से है और उनके खिलाफ खेलने का यह अनुभव हमारे जूनियर खिलाड़ियों के करियर में खासा अहम होगा।’

भारत ए हॉकी टीम अब नीदरलैंड के खलाफ 18 अैैर 20 जुलाई को मैच खेलने के लिए आइंडहोवन, नीदरलैंड रवाना होगी। भारत ए टीम की निगाहें अपने यूरोपीय दौरे का समापन सकारात्मक अंदाज में करने पर हैं