दीपिका के गोल के बावजूद भारत जू.हॉकी महिला एशिया कप में चीन से 1-2 हारा

Despite Deepika's goal, India lost 1-2 to China in Zoo Hockey Women's Asia Cup

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : भारत कड़े संघर्ष के बावजूद चीन से मस्कट (ओमान)में जूनियर महिला हॉकी एशिया कप के पूल ए के मैच में बुधवार रात 1-2 से हार गया। शुरू के दो क्वॉर्टर में कोई गोल नहीं हुआ। जिंजहुआंग तान और लियांग वांग के तीसँरे क्वॉर्टर के शुरू और आखिरी में दागे एक एक गोल की बदौलत चीन की जूनियर टीम ने 2-0 की बढ़त ली। टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा कुल सात गोल करने वाली भारत की जूनियर टीम की ऑलराउंडर ड्रैग फ्लिकर दीपिका सहरावत खेल खत्म होने से चार मिनट पहले कणिका सिवाच पर एक गोल कर स्कोर 1-2 जरूर किया लेकिन अपनी टीम को बराबरी दिलाने में नाकाम रही। चीन की जूनियर टीम पूल में लगातार तीसरी जीत के साथ शीर्ष पर रहकर सेमीफाइनल में पहुंच गई। वहीं भारत की जूनियर टीम के तीन मैचों से पहली हार के बाद छह अंक ही रह गए और फिलहाल पूल में दूसरे स्थान पर है।

भारत और चीन की जूनियर टीमो ने आक्रामक अंदाज मे आगाज कर गोल करने की शुरू के दो क्वॉर्टर में पुरजोर कोशिश की लेकिन कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई। भारत की जूनियर टीम ने गोल करने के कई मौके बनाए लेकिन उसकी खिलाड़ी पहुंच सही निशाने लगा गोल करने में नाकाम रही। भारत की जूनियर टीम को मैच के शुरू में पेनल्टी कॉर्नर लेकिन इस दीपिका सहरावत के फ्लिक को गोलरेखा पर चीन की जूनियर टीम ने रोक बेकार कर दिया। चीन की जूनियर टीम को भी पहला क्वॉर्टर खत्म होने से पहले पेनल्टी कॉर्नर मिला वह भी इस पर गोल नहीं कर पाई। चीन की जूनियर टीम की जिंजहुआंग तान के तेज फ्लिक को भारत की जूनियर टीम की गोलरक्षक निधि ने रोक उसे गोल करने से रो दिया। भारत की जूनियर टीम को दूसरे क्वॉर्टर के शुरू में दो पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन वह इसके गोल में बदलने में नाकाम रही और हाफ टाइम तक कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई। भारत की जूनियर टीम की गोलरक्षक निधि ने अपने डी में चीन की झूइलिंग को गिराया और इस पर मिले पेनल्टी स्ट्रोक को कप्तान जिंजुआंग तान ने गोल में बदल कर आखिरकार चीन की जूनियर टीम का खाता खोला।

चीन की जूनियर टीम ने बराबर दबाव बना मैच के 42 वे मिनट में पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया और मैच के 42 वशं मिनट में लियांग फांग ने तेज ड्रैग फ्लिक से गोल कर अपनी टीम की बढ़त 2-0 कर ली। चीन की जूनियर टीम ने चौथे क्वॉर्टर में भी दबदबा बनाए रखा। भारत की जूनियर टीम स्ट्राइकर कणिका सिवाच ने खेल खत्म होने से पहले गेंद दीपिका सहरावत की ओर बढ़ाइ और उन्होंने इस पर डी के छोर से तेज शॉट जमा गोल कर स्कोर 1-2 दिया और यह मैच का आखिरी गोल साबित हुआ।