- द. अफ्रीका की ओर बर्गर ने चटकाए तीन विकेट, महाराज व हैंड्रिक्स को दो-दो विकेट
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : अपना मात्र दूसरा मैच खेल रहे बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज सई सुदर्शन के लगातार दूसरे और कप्तान केएल राहुल के अर्धशतकों के बावजूद भारत की टीम पहले बल्लेबाजी की दावत पाकर मेजबान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के दूसरे मैच में मंगलवार को सेंट जॉर्ज पार्क, क्वेबेहरा में 46.2 ओवर में 211 रन बनाकर आउट हो गई। भारत को 200 रन के पार पहुंचाने में निचले क्रम में अर्शदीप सिंह की 17 गेंदों में एक छक्के और एक चौके के मदद से 18 रन की पारी ने अहम भूमिका निभाई। भारत ने 36 वें से 39 ओवर के बीच मात्र पांच रन में कप्तान केएल राहुल, रिंकू और कुलदीप यादव के विकेट के गंवा कर मजबूत स्कोर बनाने का मौका गंवा दिया। सई सुदर्शन (62 रन, 83 गेंद, एक छक्का, सात चौके) और तिलक वर्मा के साथ दूसरे विकेट के लिए 42 तथा आउट होने से पहले कप्तान केएल राहुल (56 रन, 64 गेंद ,सात चौके) के साथ तीसरे विकेट के 68 रन की भागीदारी के बावजूद बदौलत भारतीय बल्लेबाज खासतौर पर दक्षिण अफ्रीका के सबसे कामयाब बाएं हाथ के तेज गेंद नेंड्रे बर्गर (3/30) की ऑफ स्टंप को बराबर निशाना बना कर की गेंदबाजी के सामने संघर्ष करते नजर आए। आवेेश खान (9) के रनआउट होने से भारत की पारी 47 वें ओवर की दूसरी गेंद पर समाप्त हुई। दक्षिण अफ्रीका के लिए बाएं हाथ के स्पिनर केशव महाराज (2/51) और तेज गेंदबाज ब्यूर्न हैंड्रिक्स (2/34) ने दो तथा लिजर्ड विलियम्स और कप्तान एडन मरक्रम ने एक-एक विकेट चटकाया।
ऋतुराज गायकवाड़ ने सई सुदर्शन के साथ भारत की पारी का आगाज किया। ऋतुराज (4) ने तेज गेंदबाज नेंड्रे बर्गर की पारी की पहली ही गेंद पर चौका जड़ा लेकिन उनकी अगली भीतर आती गेंद को खेलने से चूके गेंद और अंपायर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट घोषित किया और भारत ने अपना पहला विकेट मात्र चार रन खो दिया। तिलक वर्मा (10 रन,30गेंद) क्रीज पर उतर कर जूझते नजर आए और अंतत अंकुश को तोडऩे की कोशिश में बर्गर की शॉर्ट गेंद को हुक करने की कोशिश में पारी के 12 वें ओवर ब्यूर्न हैंड्रिक्स को कैच थमा बैठे और भारत ने तीसरा विकेट 46 रन पर खोया। सुदर्शन ने इसके बाद कप्तान केएल राहुल के मिलकर पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन बाएं हाथ के तेज गेंदबाज लिचर्ड विलियम्स की पटकी हुई गेंद को कट करने की कोशिश में विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन को कैच थमा दिया और भारत ने तीसरा विकेट 114 रन पर खोया जबकि संजू सैमसन (12 , एक चौका, 23 गेंद) तेज गेंदबाज हेंड्रिक्स की ऑफ स्टंप पर पड़ कर तेजी से भीतर आती गेंद को चूके और बोल्ड हो गए। भारत के कप्तान केएल राहुल ने बर्गर की ऑफ स्टंप पर गिर बाहर निकलती गेंद को कट करने की कोशिश में पॉइंट पर डेविड मिलर को कैच थमा दिया और भारत ने पांचवां विकेट पारी के 36 वें ओवर में 167 रन पर खो दिया। भारत के स्कोर में दो रन और जुड़े कि बाएं हाथ के स्पिनर केशव महाराज की गेंद को फ्लिक करने की कोशिश में अपना पहला वन डे खेल रहे रिंकू सिंह (17 रन, 14 गेंद, एक छक्का, दो चौके) की एक संक्षिप्त पर अच्छी पारी खेल कर विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन द्वारा स्टंप कर दिए जबकि कुलदीप यादव (1) ने केशव महाराज की गेंद को उड़ाने की कोशिश में बैकवर्ड स्कवॉयर लेग पर हैंड्रिक्स को कैच थमा बैठ और भारत 39 वें ओवर अपना सातवां विकेट 172 रन पर खोकर गहरे संकट में फंस गया। अक्षर पटेल (7 रन, 23 गेंद) बराबर जूझने के बाद अंतत: रनों की रफ्तार बढ़ाने की कोशिश में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान कामचलाउ ऑफ स्पिनर एडन मरक्रम की गेंद को उड़ाने की कोशिश में लॉन्ग ऑफ पर स्थानापन्न खिलाड़ी वेरनी को कैच थमा बैठे और भारत ने जब अपनी पारी के 43 वें ओवर में आठवांं विकेट 186 रन पर खोया तो तब लगा कि भारत 200 रन तक नहीं पहुंच पाएगा। ं अर्शदीप सिंह ने बड़ा जिगरा दिखाया और हैंड्रिक्स की गेंद को उड़ाने की कोशिश में मिलर को कैच थमा वह नौवें बल्लेबाज के रूप में 204 रन पर आउट हुए। आवेश खान(9 रन, 9 गेंद, एक छक्का) हैंड्रिक्स की गेंद को मिड ऑफ पर खेल कर एक रन के लिए दौड़े लेकिन वहां खड़े मुल्डर ने सीधे थ्रो से उन्हें रनआउट कर भारत की पारी बिखेर दी।