- भारत को जीत के दूसरी पारी में मिला 79 रन का लक्ष्य
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (६/61)) के गेंद से ‘छक्के’ की बदौलत भारत ने पहली पारी में 98 रन से पिछडऩे वाली दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी सलामी बल्लेबाज एडन मरक्रम (106 रन,103 गेंद, दो छक्के, 17 चौके) के बेहतरीन शतक के बावजूद न्यूलैंड, कैपटाउन में दूसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन बृहस्पतिवार को लंच के समय 176 रन पर समेट दी। पहला टेस्ट पारी और 32 से हारने वाले भारत को दूसरा व अंतिम टेस्ट जीत सीरीज एक-एक की बराबरी पर समाप्त कराने के लिए दूसरी मात्र 79 रन की जरूरत है।
भारत के तेज गेंदबाज बुमराह ने पहले दिन खेल के आखिरी सत्र में ट्रस्टन स्टब्ज(1) का विकेट चटकाने के बाद बृहस्पतिवार सुबह दूसरे दिन लंच से पहले डेविड बेडिंघम (11 रन, 12 गेंद, 2 चौके), काइली वेरेनी(9 रन, 7 गेंद, 1 चौका), मार्को येनसन (11 रन, 9 गेंद, 2 चौके), केशव महाराज(3) और लुंगी एंगिडी (8 रन, 10 गेंद)को तीसरी स्लिप में यशस्वी जायसवाल के हाथों लपका आउट कर दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी 176 रन पर समेटने में अहम भूमिका निभाई लेकिन शतक जडऩे वाले मरक्रम का विकेट पहली पारी में गेंद से ‘छक्का’ जड़ मेजबान टीम की पहली पारी 55 रन पर ढेर करने वाले मोहम्मद सिराज (1/31) ने निकाला। भारत के लिए मुकेश कुमार (2/56) ने दो और प्रसिद्ध कृष्णा (1/27) ने निकाला। भारत ने अपनी पहली पारी में 153 रन बना कर 98 रन की बढ़त ली थी।
एडन मरक्रम दूसरे दिन लंच से पहलश तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को निशाना बना उनके तीसरे ओवर में दो छक्कों और दो चौकों की मदद से 20 रन लेकर 94 रन पर पहुंचे। मरक्रम ने पारी के 30 वें और बुमराह के 13वें की चौथी गेंद को खेलने मे बुरी तरह चूकने के बाद खुद को एक छोर पर अकेला देखकर अगली दो गेंदों पर लगातार दो चौके जड़ कर 99 गेंद कुल 16 चौको की मदद से अपना मुश्किल स्थितियों मे बेहतरीन शतक पूरा किया। मरक्रम अगले और सिराज के सातवें ओवर की तीसरी गेंद पर चौका जडऩे के बाद उनकी गेंद को उड़ाने की कोशिश में लॉन्ग ऑन पर कप्तान रोहित शर्मा को कैच थमा कर पैवेलियन और दक्षिण अफ्रीका ने आठवां विकेट 162 रन खोया । रोहित फिर झुंझलाहट में गेंद वहीं पटकी। सिराज ने मौजूदा टेस्ट सीरीज में तीसरी बार मरक्रम को आउट किया। प्रसिद्ध कृष्ण ने अगले ओवर में कसिगो रबाडा(2) को कप्तान रोहित के हाथों मिड ऑन पर कैच थमा थमा दक्षिण अफ्रीका का स्कोर नौ विकेट पर 162 कर दिया। बुमराह ने एंगिडी (8) को जायसवाल के हाथों कैच करा उसकी दूसरी पारी36.5 ओवर में समेट दी।
भारत से पहली पारी में 98 रन से पिछडऩे के बाद पहले दिन का खेल बंद होने तक दक्षिण अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी दूसरे दिन बृहस्पतिवार को तीन विकेट पर 62 रन से आगे शुरू की। भारत के सदाबहार अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने सुबह केशव महाराज (3) को गली में श्रेयस अय्यर के हाथों कैच करा दक्षिण अफ्रीका का स्कोर दूसरी दूसरी में सात विकेट पर 111 रन कर अपने टेस्ट करियर में नौवीं बार एक पारी में पांच विकेट चटकाए। टेस्ट क्रिकेट में बुमराह (9)अब कपिल देव (23), जहीर खान(11), इशांत शर्मा (11) और जवागल श्रीनाथ (10) के बाद भारत के लिए सबसे ज्यादा पांच विकेट लेने के बाद पांचवें नंबर पर हैं।
दक्षिण अफ्रीका ने सुबह दूसरे दिन अपनी दूसरी पारी तीन विकेट पर 62 रन से आगे शुरू की।: बुमराह ने दूसरे दिन बृहस्पतिवार सुबह सबसे पहले डेविड बेडिंघम (11 रन, 12 गेंद, 2 चौके) को कोण बनाती गेंद को खेलने पर मजबूर कर विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच करा पहली कामयाबी दिलाई और दक्षिण अफ्रीका ने अपना चौथा विकेट 66 पर खो दिया। वह अपने बुधवार के स्कोर में मात्र चार ही और जोड़ पाए। काइली वेरेनी(9 रन, 7 गेंद, 1 चौका) ने बुमराह की गेंद को उड़ाने की कोशिश में मिड ऑन पर मोहम्मद सिराज को कैच थमाया जबकि मार्को येनसन (11 रन, 9 गेंद, 2 चौके) ने उनकी गेंद को ड्राइव करने की कोशिश में उन्हें ही वापसी कैच थमा और दक्षिण अफ्रीका ने छठा विकेट 103 रन पर गंवा दिया और केशव महाराज को बुमराह ने गली में श्रेयस के हाथोंं कैच करा कर अपना पांचवां विकेट चटका कर दक्षिण अफ्रीका का स्कोर सात विकेट पर 111रन का दिया था।