बारिश न होने के बावजूद मैदान गीला होने से कानपुर में दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन भी खेल नहीं

Despite no rain, there was no play on the third day of the second test in Kanpur due to wet ground

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर में सीरीज के दूसरे व आखिरी क्रिकेट टेस्ट में रविवार को तीसरे दिन बारिश न होने के बावजूद भीगी आउटफील्ड के चलते खेल नहीं हो सका। भारत से पहले बल्लेबाजी की दावत पाकर बांग्लादेश ने पहले दिन शुक्रवार को सिर्फ 35 ओवर के खेल में चायकाल के समय खेल बंद होने के बाद अपनी पहली पारी में तीन विकेट खोकर 107 रन बनाए थे। बारिश के चलते दूसरे दिन भी एक भी गेंद नही फेंकी जा सकी थी। इसके बाद से बारिश के चलते करीब सवा दो दिन बारिश दिन बारिश और आउटफील्ड के भीगे होने के चलते एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी और अब दूसरे टेस्ट में दो दिन का खेल बाकी है लेकिन यह अब ड्रॉ की ओर मुड़ चुका है। तीसरे दिन दिलचस्प बात यह है कि जैसे ही दोनों अंपायरों ने तीसरी बार मैदान का मुआयना करने के बाद खेल रद्द करने की घोषणा की धूप निकल आई।

तीसरे दिन सुबह मैदान से कवर उठाए और दोनों अंपायर क्रिस ब्राउन और रिचर्ड कैटरबरो ने सुबह दस बजे मैदान का मुआयना किया। ग्राउंड स्टाफ न मुख्य कवर भी हटा दिया। अंपायर जब मैदान के मुआयने के लिए आए तो पाया ककि आउटफील्ड कुछछ हिस्से खासतौर पर मिड ऑफ, मिडऑन व मीडिया बॉक्स से गेंदबाज के रनअप बहुत नम थे। तब उन्होंने अगले मुआयने के लिए 12 बजे का समय रखा तब भी मैदान के इस हिस्से को नम पाया। फिर दोपहर करीब दो बजे तीसरी बार मुआयना किया लेकिन तब भी हालात में कोई सुधार नहीं हुआ और उन्होंने तीसरे दिन का खेल भी रद्द करने का फैसला किया।