ऋषभ पंत की 42 रन की तेज पारी के बावजूद भारत 119 रन पर ढेर

Despite Rishabh Pant's quick inning of 42 runs, India collapsed for 119 runs

  • पाक के नसीम शाह, रउफ व अफरीदी की चौकड़ी ने बांटे नौ विकेट
  • भारत ने अपने अंतिम पांच विकेट मात्र 24 रन जोड़ कर खोए

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली, : तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की 31 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 42 रन की तेज पारी के बावजूद पाकिस्तान के रफ्तार के सौदागर नसीम शाह (3/21), मोहम्मद आमिर (2/23), शाहीन शाह अफरीदी (1/29) और हैरिस रउफ (3/21) की चौकड़ी ने आपस में नौ विकेट बांट कर आईसीसी टी-20 क्रिकेट विश्व कप में ग्रुप ए के अहम मैच में भारत को रविवार को टॉस जीत कर न्यूयॉर्क के नसउ काउंटी इंटरनैशनल मैदान पर पहले बल्लेबाजी दावत देकर 19 ओवर में मात्र 119 रन पर ढेर कर दिया।

ऋषभ पंत ने मोहम्मद आमिर की गेंद पर कप्तान बाबर आजम को मिड ऑफ पर कैच थमा छठे बल्लेबाज के रूप में आउट होने से पहले अक्षर पटेल ((20 रन, 18 गेंद, एक छक्का, दो चौके))के साथ तीसरे विकेट के लिए 39 रन तथा सूर्य कुमार (7 रन, 8 गेंद, एक चौका) के साथ चौथे विकेट की 31 रन की उपयोगी भागीदारी की। भारत ने शिवम दुबे के रूप में पांचवां विकेट 95 पर खोने के बाद ऋषभ पंत सहित अंतिम पांच विकेट मात्र 24 रन जोड़ कर खो दिए। मोहम्मद आमिर ने अपने तीसरे ओवर में लगातार गेंदों में पहले जम कर खेल रहे ऋषभ पंत को कप्तान बाबर आजम के हाथों मिड ऑफ पर कैच करा उसकाक स्कोर छह विकेट पर 96 कर दिया और अगली ही गेंद पर रवींद्र जडेजा को मिड ऑफ ही इमाद वसीम के हाथों कैच कराया जबकि हैरिस रउफ ने अपने तीसरे ओवर में पहले हार्दिक पांडया (7 रन, 12 गेंद, एक चौका) को इफ्तिखार अहमद के हाथों लॉन्ग लेग पर कैच करा भारत का स्कोर आठ विकेट पर 112 कर दिया और अगली गेंद पर जसप्रीत बुमराह (0) को इमाद वसीम के हाथों शॉर्ट कवर पर कैच कराया। मोहम्मद सिराज नेपारी के 19वें ओवर में शाहीन शाह अफरीदी की आखिर गेंद को ऑन ड्राइव किया और दूसरे छोर से अर्शदीप तेज रन के लिए दौड़ और बाबर आजम मिड से तेज थ्रो से उन्हें रन आउट कर भारत की पारी समेट दी।

कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की सलामी जोड़ी ने पाकिस्तान द्वारा पहले बल्लेबाजी की दावत दिए जाने पर बारिश से मैच के चलते एक ओवर के बाद खेल रुकने तक बिना क्षति आठ रन बनाए थे लेकिन इसके बाद करीब आधा घंटा बारिश से खेल रुक गया और इससे इन दोनों की एकाग्रता भंग हुई। विराट कोहली (4 रन, 3 गेंद, एक चौका) ने पारी के दूसरे ओवर में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह की पहली ही गेंद पर कवर के बीच चौका लगाया उनकी तीसरी गेंद पर आक्रामक शॉट खेलने की कोशिश में कवर पॉइंट पर उस्मान को कैच थमा दिया और भारत ने पहला विकेट मात्र 12 रन पर खो दिया। विराट के आउट होने पर बाएं हाथ के ऋषभ पंत कप्तान रोहित शर्मा का साथ देने क्रीज पर उतरे।आक्रामक अंदाज में दिखे कप्तान रोहित शर्मा (13 रन, 12 गेंद, एक छक्का, एक चौका) बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शहीन शाह अफरीदी की गेंद को स्विंग के लिए खेले लेकिन गेंद स्विंग नहीं हुई और स्कवॉयर लेग पर हैरिस रउफ को कैच थमा दिया और भारत अपने दो विकेट 19 रन पर खो कर गहरे संकट में फंस गया। संकट की इस घड़ी में भारत ने बल्लेबाजी क्रम में बदलाव कर सूर्य कुमार यादव की बजाय बाएं हाथ के अक्षर पटेल को चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा। नसीम शाह की जगह अगले ओवर में गेंद तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने संभाली और इसमें ऋषभ पंत को फ्लिक कर तीन रन दौड़ अपना खाता खोला और इस ओवर में चार रन बने। शहीन शाह अफरीदी के तीसरे और पारी के पांचवें ओवर की पहली गेंद को स्कवॉयर ड्राइव कर अक्षर पटेल ने चौका जड़ा और अगली गेंद को स्लिप के उपर से खेल छक्का जड़ने के साथ इस ओवर में 14 रन लेकर भारत के स्कोर को दो विकेट पर 38 रन पर पहुंचाया।

ऋषभ पंत ने मोहम्मद आमिर के दूसरे ओवर में दो चौके जड़े भारत के स्कोर को छह ओवर पहले पॉवरप्ले के खत्म होने पर दो विकेट पर 50 रन पर पहुंचाया। अक्षर पटेल (20 रन, 18 गेंद।एक छक्का, दो चौके)ने नसीम शाह के दूसरे और पारी के आठवें ओवर की चौथे ओवर की गेंद को क्रीज छोड़ उड़ाने के लिए चूके और भीतर आती गेंद को खेलने से चूके और भारत ने अपना तीसरा विकेट 58 रन पर खो दिया। अक्षर ने आउट होने से पहले ऋषभ पंत के साथि तीसरे विकेट के लिए 39 रन की भागीदारी की। तब सूर्य कुमार उतरे और उन्होंने नसीम के इस ओवर की आखिरी गेंद को सीधा ड्राइव कर चौका जड़ अपना खाता खोता। तब नसीम शाह का गेंदबाजी विश्लेषण था 2-0-16-2। ऋषभ पंत ने पारी के दसवें और तेज गेंदबाज सुहेल रउफ के पहले ओवर की दूसरी, तीसरी और चौथी गेंदों लगातार तीन चौके जड़े और अगली गेंद पर एक लेने सहित 13 रन ले दस ओवर भारत के स्कोर को तीन विकेट पर 81 रन पर पहुंचाया। तब ऋषभ पंत 23 गेंद खेल कर पांच चौकों की मदद से 34 और सूर्य कुमार यादव चार गेंद खेल एक चौके की मदद से पांच रन बनाकर क्रीज पर थे। क्रीज पर जूझते नजर आए सूर्य कुमार (7 रन 8 गेंद, एक चौका) ने तेज गेंदबाज हैरिस रउफ के दूसरे ओवर की गेंद की पिच पर पहुंचे ड्राइव करने की कोशिश में मिड ऑफ पर मोहम्मद आमिर को कैच थमा दिया। भारत ने चौथा विकेट 89 रन पर खो दिया । सूर्य ने आउट होने से पहले ऋषभ पंत के साथ चौथे विकेट के लिए 31 रन की उपयोगी पारी खेली। तब हैरिस रउफ का गेंदबाजी विश्लेषण था 2-0-14-1
शिवम दुबे (3 रन, 9 गेंद) नसीम शाह के तीसरे और पारी के 14 वें ओवर की चौथी गेंद धीमी गेंद को अपनी क्रीज में खड़े खड़े खेलने की कोशिश में उन्हे ही वापस कैच थमा और भारत पांचवां विकेट 95 पर खो कर संकट में फंस गया। तब नसीम शाह का गेंदबाज विश्लेषण था 3-0-18-3। ऋषभ पंत (42 रन, 31 गेंद, छह चौके) अंतत 15 वें मोहम्मद आमिर के तीसरे ओवर की तेज सी अंदर आती गेंद को उड़ाने की कोशिश में बाबर आजम को मिड ऑफ पर कैच थमा बैठे और अगली ही गेंद पर रवींद्र उनकी तेजी से मूव होती गेंद को रक्षात्मक ढंग से खेलने की कोशिश में मिड ऑफ पर इमाद वसीम को कैच थमा दिया और भारत ने सात विकेट मात्र 96 रन पर खो दिए। मोहम्मद आमिर ने अपने तीसरे ओवर में मात्र एक रन देकर दो विकेट चटकाए। भारत ने दो रन के भीतर तीन विकेट खो दिए। भारत ने 15 ओवर में सात विकेट खोकर 97 रन बनाए थे। हैरिस रउफ ने अपने तीसरे ओवर में पहले हार्दिक पांडया (7) के इफ्तिखारके हाथों और अगली ही गेंद पर जसप्रीत बुमराह (0) को इमाद वसीम के हाथों शॉर्ट कवर पर कैच भारत का स्कोर नौ विकेट पर 112 रन कर दिया,