रोहित की 87 रन की बढिय़ा पारी के बावजूद इंग्लैंड ने भारत को 9 विकेट पर 229 पर रोका

इंग्लैंड के विली ने चटकाए तीन विकेट, वॉक्स व राशिद को दो-दो विकेट

सत्येन्द्र पाल सिंह

लखनउ : कप्तान रोहित शर्मा की अपने चिर परिचित अंदाज में 87 रन की बेहतरीन पारी और केएल राहुल के साथ उनकी चौथे विकेट के लिए 91 रन की बेशकीमती भागीदारी तथा सूर्य कुमार की बेशकीमती 49 रन की उपयोगी पारी के बावजूद इंग्लैंड ने गेंदबाजी इकाई के रूप में बढिय़ा प्रदर्शन कर भारत को रविवार को आईसीसी वन डे क्रिकेट विश्व कप 2023 के मैच में निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट पर 229 रन पर रोक दिया। इंग्लैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज डेविड विली (3/45) और क्रिस वॉक्स (2/33) पारी के शुरू भारत की पारी के शुरू तथा अनुभवी लेग स्पिनर आदिल राशिद (2/35) ने पारी के अधबीच पहले रोहित और फिर रवींद्र जडेजा के विकेट निकाल भारत को रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में उसे बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोक कर अपने कप्तान के टॉस जीत कर भारत को पहले बल्लेबाजी करने की दावत के फैसले को सही साबित किया।

इंग्लैंड के सबसे कामयाब गेंदबाज डेविड विली ने विराट कोहली(0), केएल राहुल (39 रन, 58 रन, तीन चौके) और सूर्य कुमार यादव (49 रन, 47 गेंद, एक छक्का, चार चौके )के बेशकीमती विकेट निकाले। क्रिस वॉक्स ने शुभमन गिल (9) को बोल्ड करने के बाद श्रेयस अय्यर(4) को मार्क वुड के हाथों लपकावाया। रोहित शर्मा पारी के 37 वें ओवर में लेग स्पिनर आदिल रशीद की गुगली को उड़ाने के फेर में डीप मिडविकेट पर लियाम लिविंगस्टन को कैच थमा बैठे और भारत ने पांचवां विकेट पर 164 रन पर खोया।

रोहित ने 101 गेंद खेली और अपनी 87 रन पारी में तीन छक्के और 10 चौके जड़े। रोहित ने आउट होने से पहले सूर्य कुमार यादव के साथ पांचवें विकेट के लिए 33 रन जोड़े। रोहित को आउट करने के बादं राशिद ने जडेजा (9) को एलबीडब्ल्यू आउट किया। मार्क वुड ने पारी के 42 वें मोहम्मद शमी (1) को विकेटकीपर कप्तान जोस बटलर के हाथों कैच कराया। सूर्य कुमार यादव पारी के 47 वें ओवर विली की गेंद पर बड़ा स्ट्रोक खेलने के फेर में डीप पॉइंट पर क्रिस वॉक्स को कैच थमा आउट आठवें बल्लेबाज के रूप में आउट हुए। छह मैचों में भारतीय टीम पहली बार बल्लेबाजी के उतरी। दोपहर को आसमान में छाई बदली और धूप छाह की आंचमिचौनी का इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वॉक्स और डेविड विली ने भरपूर लाभ उठाया। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने डेविड विली के तीसरे ओवर में दो छक्कों और एक चौकों सहित 18 रन जोड़े लेकिन इस ओवर में छोड़ भारत का शीर्ष क्रम बुरी तरह संघर्ष करता नजर आया। कप्तान सलामी बल्लेबाज रोहित ने अकेले आक्रामक तेवर दिखाए और उन्हें छोड़ बाकी जूझते नजर आए। भारत ने अपने शुरू के 50 रन 14.2 ओवर में पूरे किए और इसमें 33 अकेले रोहित शर्मा के थे।भारत ने 12 वें ओवर के शुरू में ही मात्र 40 रन पर शुभमन गिल(9), विराट कोहली (0) और श्रेयस अय्यर (4) के रूप में तीन विकेट खो दिए। रोहित ने पारी के 24 वें और इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड की गेंद को वाइड मिड ऑन के उपर से उड़ाकर 66 गेंद कर दो छक्कों और छह चौकों की मदद से अपना अद्र्धशतक पूरा किया ही उनकी अगली गेंद पर फाइन लेग के उपर से छक्का उड़ाया। केएल ने लियाम लिविंगस्टन के अगले ओवर में लगातार दो चौकों सहित कुल 11 रन लेकर 25 ओवर में भारत के स्कोर को 100 रन पर पहुंचाया। डेविड विली के दूसरे स्पैल की दूसरी गेंद को बेवजह उड़ाने फेर में आगे निकेल केएल राहुल(39 रन, 58 गेंद, 3 चौके) ने मिड ऑन पर जॉनी बैरिस्टो को कैच थमाया। केएल राहुल के रूप में भारत ने 131 पर चौथा विकेट पारी के 31 वें ओवर 131 पर गंंवाया और इसी के साथ उनकी और रोहित की 91 रन की बेशकीमती भागीदारी टूट गई। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में मात्र दो रन के भीतर रोहित, इशान और श्रेयस के रूप में तीन विकेट गंवाने के बाद भारतीय शीर्ष क्रम दूसरी बार रन के लिए जूझना नजर आया।

रोहित शर्मा (33 रन) ने पारी के 16 वें और तेज गेंदबाज मार्क वुड के पहली ओवर की क्रीज के कोने से भीतर आती गेंद को आगे आकर खेलने की कोशिश और चूके अंपायर के आउट देने पर उन्होंने रिव्यू लिया। इस पर गेंद लेग स्टंप से बाहरी जाती लगी और अंपायर ने यह फैसला पलट दिया तब भारत का स्कोर तीन विकेट पर 51 रन था। रोहित ने अगली ही गेंद पर डीप बैकवर्ड पॉइंट के बीच से चौका लगा दबाव कम किया। पहले ड्रिंक्स ब्रेक पर 16 ओवर में भारत ने तीन विकेट पर 55 रन बनाए थे। कप्तान रोहित शर्मा ने नॉर्थ एंड से गेंदबाजी का आगाज करने वाले डेविड विली का पहला ओवर मेडन खेला लेकिन उनके अगले ओवर में दो छक्कों और एक चौके के साथ कुल 18 रन लेकर इसकी भरपाई कर दी। वहीं शुभमन गिल (9 रन, एक चौका, 13 गेंद) तेज गेंदबाज क्रिस वॉक्स की गेंद को ड्राइव करने से चूके और पिच पर गिरने के बाद तेजी से भीतर आती गेंद उनका ऑफ और मिडलस्टंप उड़ा ले गई। भारत ने पॉवरप्ले के चौथे और वॉक्स के दूसरे ओवर की अंतिम गेंद पर पहला विकेट 28 रन पर खो दिया। गिल ने आउट होने से पहले वॉक्स की गेंद को पॉइंट के बीच से ड्राइव कर चौका जड़ा।व ॉक्स के तीसरे ओवर में रोहित (18) ने उनकी गेंद को सामने खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद स्लिप में खड़े जो रूट के सामने गिरी और तब भारत का स्कोर 27 रन था। विराट कोहली (0) ने मिजाज के उलट आक्रामक तेवर दिखाए और डेविड विली के चौथे ओवर पांचवी की तेजी से अंदर आती गेंद को उड़ाने के फेर में मिड ऑफ पर बेन स्टोक्स को आसान सा कैच थमा दिया और भारत दो विकेट मात्र 27 रन पर खोकर संकट में फंस गया। विली के पांचवें और पारी के नौवें ओवर की चौथी गेंद को श्रेयस अय्यर ने कवर में खेल तेज रन दौडऩे की कोशिश की लेकिन वुड ने चीते की फुर्ती से नान स्ट्राइकर एंड स्टंप बिखेर दिए और रोहित बमुश्किल क्रीज मे पहुंच पाए। श्रेयस अय्यर(4) की शॉर्ट पिच गेंद को खेलने की कमजोरी एक बार फिर उजागर हुई और वह तेज गेंद को उड़ाने के फेर में अक्रॉस द लाइन खेले और मिड पर मार्क वुड को कैच थमा दिया भारत ने 12वें ओवर में तीसरा विकेट 40 रन पर गंवा कर संकट में फंस गया। वॉक्स का अपने शुरू के छह ओवर में 12 रन देकर दूसरा विकेट था।

विराट फिर चूके सचिन के बराबर पहुंचने में
विराट कोहली जब शुभमन गिल (4) के पारी के चौथे और क्रिस वॉक्स की दूसरी गेंद पर बोल्ड होने पर क्रीज पर उतरे तो यहां मौजूद करीब 40 हजार दर्शकों ने जोरदार करतल ध्वनि से उनका स्वागत किया। विराट के अपने मिजाज के उलट इंग्लैंड के तेज गेंदबाज विराट कोहली की गेंद को उड़ाने के फेर में खाता खोले बिना ही मिड ऑफ पर बेन स्टोक्स को कैच थमाने से पूरे इकाना भारत रत्न अटल बिहारी स्टेडियम में सन्ना छा गया। इसके साथ ही विराट का अंतर्राष्टï्रीय वन डे क्रिकेट में सर्वाधिक 49 शतक जडऩे का इंतजार और लंबा हो गया। विराट कोहली फिलहाल वन डे अंतर्राष्ट्रीय मेचों में 48 शतक जड़ कर सचिन के बाद दूसरे स्थान पर है। विराट (कुल 354) ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच सहित अब तक मौजूदा विश्व कप में एक शतक और तीन अद्र्धशतक सहित दूसरे स्थान पर हैं जबकि रोहित शर्मा (कुल 398 रन)रविवार को अद्र्धशतक जमाने के साथ भारत की ओर से कुल रन बनाने में शीर्ष पर पहुंच गए। विराट न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले मैच मे मात्र पांच रन से इस वन डे विश्व कप में अपना लगातार दूसरा शतक पूरा करने से चूक गए थे। विराट अब तक इस विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ 16 रन पर आउट होने के बाद छह मैच में मात्र दूसरी बार 50 रन से पहले आउट हुए।