- ऑस्ट्रेलिया के डवार्सइज और बेहरडर्फ ने चटकाए दो-दो विकेट
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : उपकप्तान श्रेयस अय्यर के बेहतरीन अर्धशतक और विकेटकीपर बल्लेबाज जीतेश शर्मा (24 रन, 16 गेंद, एक छक्का और तीन चौके ) के साथ पांचवें विकेट के लिए 42 और अक्षर पटेल (31रन, 21 गेंद, एक छक्के व दो चौकों) के साथ छठे विकेट के लिए 46 रन की उपयोगी भागीदारियों की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें और अंतिम टी-20 मैच में बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में रविवार को पहले बल्लेबाजी की दावत पाकर शुरू के चार विकेट मात्र 55 रन पर गंवााने के बाद 20 ओवर में आठ विकेट पर 160 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे श्रेयस अय्यर (53 रन, 37 गेंद, दो छक्के व पांच चौके) पारी और तेज गेंदबाज नाथन एलिस के चौथे और आखिरी ओवर की तीसरी यॉर्कर को खेलने से चूक बोल्ड हो गए और भारत ने अपना सातवां विकेट 156 रन पर खोया और रवि बिश्नोई (2) अंतिम गेंद पर रनआउट हुए और भारत ने आठवां विकेट 160 रन पर खोया। जीतेश शर्मा ने एरोन हार्डी की गेद को उड़ाने की कोशिश में डीप मिडविकेट पर शॉर्ट मिडविकेट पर शॉर्ट के हाोिं कैच कराय और भारत ने 14 वें ओवर में अपना पांचवां विकेट 97 पर खोया। अक्षर पटेल पारी के अंतिम पूर्व ओवर में जेसन बेहरनडर्फ (2/38) की गेंद को उड़ाने की कोशिश में शॉर्ट मिड विकेट पर हार्डी को कैच थमा आउट हुए।
तेज आगाज के बाद यशस्वी जायसवाल (21 रन, 16 गेंद, दो छक्के, एक चौका) व ऋतुराज गायकवाड़(10 रन, 12 गेंद, दो चौके ) की सलामी जोड़ी शुरू के पांच ओवर में 33 रन पर पैवेलियन लौटी और अगले ओवर में कप्तान सूर्य कुमार यादव (5 रन, 7 गेंद) के रूप में तीसरा विकेट मात्र सातवें ओवर में मात्र 46 रन पर खोकर भारत गहरे संकट में फंस गया। यशस्वी ने तेज गेंदबाज जेसन बेहरनडर्फ की एक तेजी से अचानक उछली गेंद को उड़ाने की कोशिश में डीप स्कवॉयर लेग पर नाथन एलिस को कैच थमाया। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बेन डवार्सइज (2/30) ने पहले तो ऋतुराज गायकवाड़ को मिड ऑन पर बेहरनडर्फ के हाथों लपकवाया और भारत चार गेंद के भीतर दो विकेट 33 रन पर गंवा कर गहरे संकट में फंस गया। डवार्सुइज ने अगले ओवर में भारत के कप्तान सूर्य को बैकवर्ड पॉइट पर बेन मैकडरमॉट के हाथों लपका जबकि शुरू के चारों मैचों में फिनिशर की भूमिका निभाने वाले रिंकू सिंह (6 रन, चार गेंद, एक चौका, ) ने लेग स्पिनर तनवीर सांगा की गेंद पर वाइड लॉन्ग ऑन पर टिम डेविड के हाथों कैच कराया और भारत पहले बल्लेबाजी की दावत पाकर चार विकेट मात्र दसवें ओवर की पहली गेंद पर मात्र 55 रन पर खोकर गहरे संकट में फंस गया।