शकील और रिजवान की शतकीय भागीदारी के बावजूद पाक 241 रन पर आउट

Despite the century partnership of Shakeel and Rizwan, Pakistan was out for 241 runs

भारत के लिए कुलदीप यादव और हार्दिक ने बांटे पांच विकेट

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : भारत के बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव (3/40) और अनुभवी ऑलराउंडर तेज गेंदबाज हार्दिक पांडया (2/31) ने धैर्य से अनुशासित हो गेंदबाजी कर आपस में पांच विकेट बांट सौद शकील (62 रन, 76 गेंद, पांच चौके) व कप्तान मोहम्मद रिजवान (46 रन, 77 गेंद, 3 चौके) की तीसरे विकेट की 107 रन की भागीदारी और निचले क्रम में खुशदिल शाह के पारी के आखिरी ओवर व हर्षित राणा के आठवें ओवर की चौथी गेंद पर अंतिम बल्लेबाज के रूप में बोल्ड होने से पहले 39 गेंद पर दो छक्कों की मदद से बनाए 38 रन के बावजूद टॉस जीत टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने उतरे चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के दुबई में ग्रुप ए के अपने दूसरे क्रिकेट मैच में दुबई में रविवार को 241 रन पर समेट दिया। भारत के लिए बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और हर्षित राणा ने भी एक एक विकेट चटकाया जबकि पाकिस्तान के दो बल्लेबाज इमाल उल हक और हैरिस रउफ रन आउट हए।

शकील ने अपना 19 वां वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलते हुए 63 गेंद खेल कर पारी के 31वें और रवींद्र जडेजा पांचवें ओवर की आखिरी की गेंद को स्कवॉयर लेग पर खेल एक रन दौड़ कर चार चौकों की मदद से अपने करियर का चौथा अर्द्धशतक पूरा किया। अक्षर पटेल ने अपने छठे व पारी के 33 वे ओवर की दूसरी गेंद पर मोहम्मद रिजवान (46) को हवा में मात देकर गेंद उड़ाने के लिए ललचा बोल्ड कर उनकी की तीसरे विकेट की 101 रन की खतरनाक होती भागीदारी को तोड़ पाकिस्तान का स्कोर तीन विकेट पर 151 रन कर भारत को राहत दिलाई। शकील (62) को हार्दिक पांडया ने पारी के 35 वे और अपने आठवें ओवर की पांचवीं शॉर्ट गेंद को बड़ा स्ट्रोक खेलने के लिए ललचा कर डीप मिडविकेट पर अक्षर पटेल के हाथों कैच करा पाकिस्तान का स्कोर चार विकेट पर 159 कर दिया। हार्दिक पांडया का मैच का यह दूसरा विकेट था। तैयब ताहिर (4 रन, 6 गेंद) पारी के 37 वें और बाए हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा के छठे ओवर की पहली मिडल स्टंप से तेजी से स्पिन होती गेंद को उड़ाने गए और बोल्ड हो गए और पाकिस्तान ने पांचवां विकेट 165 रन पर खो दिया। पाकिस्तान 14 रन के भीतर कप्तान रिजवान, शकील और ताहिर के विकेट गंवा संकट में फंस गया। पाकिस्तान ने 40ओवर में पांच विकेट पर 183 रन बनाए। खुशदिल शाह ने पारी के 42 वें ओवर की चौथी गेंद को स्लॉग स्वीप कर पाकिस्तान और अपनी पारी का पहला छक्का जड़ा। बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव ने अपने सातवें और पारी के 43 वें ओवर की चौथी गेंद पर सलमान आगा(19 रन, 24 गेंद) को फ्लिक करने को मजबूर कर स्कवॉयर लेग पर जडेजा के हाथों कैच करा और अगली गेंद पर शाहीन शाह अफरीदी0 रन 1 गेंद) को एलबीडब्ल्यू आउट कर पाकिस्तान का स्कोर सात विकेट पर 200 रन कर दिया। कुलदीप ने अपने नौवें ओवर में नसीम शाह (14 रन, 16 गेंद, एक चौका) की मिडल स्टंप पर गेंद को ड्राइव करने पर मजबूर कर विराट कोहली ने लॉन्ग ऑन से दौड़ कैच करा पाकिस्तान का स्कोर आठ विकेट पर 222 कर दिया। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के आठवें में अ रउफ (8 रन, 7 गेंद, उक छक्का) को अक्षर पटेल ने सीधे थ्रो से रनआउट कर पाकिस्तान का स्कोर नौ विकेट पर 241 कर दिया और अंतिम ओवर में हर्षित राणा ने खुशदिल शाह को बोल्ड पाकिस्तान की पारी अंतित ओवर मे समेट दी
भारत अपनी बांग्लादेश पर जीत के साथ आगाज करने वाली टीम के साथ ही पाकिस्तान के खिलाफ उतरने का फैसला किया। पाकिस्तान ने चोटिल फख्र जमां की जगह इमाम उल हक को उतारने का फैसला किया। पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीत कर दुबई इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज बाबर आजम ने भारत के तेज गेदबाज हर्षित राणा के दूसर और पारी के चौथे ओवर की तीसरी और पांचवीं गेंद ऑफ स्टंप पर पड़ कर भीतर आती गेंदों पर दो चौके जड़े। पाकिस्तान ने शुरू के पांच ओवर मे बिना क्षति 25 रन बनाए और इसमें शमी के पहले ओवर में फेंकी चार वाइड गेंदे भी शामिल हैं। शमी और हर्षित राणा ने अपने शुरू के तीन तीन ओवरों में 13-13रन दिए। शमी तीन ओवर फेंकने के बाद दाएं टखने मे दिक्कत के चलते मैदान से बाहर चले गए और पारी का सातवा ओवर हार्दिक पांडया ने फेंका और उनकी पांचवीं गेंद पर बाबर आजम ने कवर के बीच अपना और पारी का तीसरा चौका जड़ा अगले और अक्षर पटेल के पहले ओवर की चौथी गेंद पर बाबर आजम ने मिड ऑन के उपर स उड़ा कर अपना चौथा जड़ा। बाबर आजम (23 रन,26 गेद पांच चौके)हार्दिक के दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर आजम ने अपना पांचवां चौका जड़ने के बाद अगली ऑफ स्टंप पर गिर कर बाहर की ओर मूव करती गेंद को ड्राइव करने की कोशिश में विकेटकीपर केएल राहुल को कैच थमा दिया और पाकिस्तान ने पहला विकेट नौवें ओवर की दूसरी गेंद पर 41 रन पर खो दिया। इमाम उल हक ( 10 रन, 26 गेंद )पारी के दसवें और बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव के पहले ओवर की दूसरी गेंद को मिड ऑन पर ड्राइव कर तेज रन के लिए दौड़े लेकिन अक्षर पटेल ने सीधे थ्रो से उन्हें रन आउट कर दिया और पाकिस्तान ने दूसरा विकेट 47 रन पर खो दिया। पाकिस्तान ने दस ओवर के पहले पॉवरप्ले में दो विकेट खोकर 52 रन बनाए और तब कप्तान मोहम्मद रिजवान तीन गेंद कुलदीप यादव की गेंद को मिड विकेट के बीच से स्वीप कर एक चौका लगा चार अैर शाद शकील पांच गेंद खेल तीन रन बनाकर क्रीज पर थे। पाकिस्तान ने पहले पॉवरप्ले के नौवें और दसवें ओवर में एक एक विकेट खोया। शमी 12वें ओवर में मैदान पर लौट आए। शमी ने अपने शुरू के पांच ओवर मे भले ही कोई विकेट नही लिया लेकिन मात्र 18 रन ही दिए। शुरू के 15 ओवर मे पाकिस्तान ने दो विकेट खोकर 63 रन बनाए और तब कप्तान रिजवान 16 गेंद खेल कर 9 और साद शकील 22 गेंद खेल नौ रन बना कर खेल रहे थे। तब हार्दिक पांडया ने पांच ओवर में 16 रन देकर एक विकेट लिया था। अक्षर पटेल के दूसरे अर पारी के 16 वें ओवर की पहली गेंद को पैडल स्वीप कर शकील ने अपना और पाकिस्तान ने 32 गेंद के बाद पहला चौका लगाया। पाकिस्तान ने दसवें से 20ओवर में 27 रन बना स्कोर को दो विकेट पर 79 रन बनाए। रन रट 2.70 रहा। पाकिस्तान ने 25ओवर मे दो विकेट पर 99 रन बनाए और तब साद शकील 45गेंद खेल एक चौके की मदद 29 और कप्तान रिजवान 54 गेंद खेल दो चौकों की मदद से 24 रन बनाकर क्रीज पर थे। कुलदीप यादव के पांचवें ओवर की तीसरी गेंद गुगली को शकील(29) रिवर्स स्वीप करने गए लेकिन गेंद केएल राहुल के पहले ही गिर गई और इसका लाभ उठाकर शकील ने इस ओवर दो चौके जड़ पाकिस्तान के स्काशर को 100 के पार पहुंचाया। 20 वें से 30 वें ओवर में पाकिस्तान ने 50 रन जोड़े।