रविवार दिल्ली नेटवर्क
अंतर्राष्ट्रीय रेणुका मेले के आयोजन को लेकर बैठक, 11 नवंबर से 15 नवंबर तक मनाया जाएगा अंतर्राष्ट्रीय मेला, विधानसभा उपाध्यक्ष ने की बैठक के अध्यक्षता, मेले के आयोजन को लेकर हुई चर्चा।
अंतर्राष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेले के मद्देनजर रेणुका जी विकास बोर्ड की एक अहम बैठक आज रेणुका में हिमाचल विधानसभा के उपाध्यक्ष व अध्यक्ष रेणुका जी विकास बोर्ड विनय कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुई इस बैठक में मेले के आयोजन को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। अंतरराष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेला इस बार 11 नवंबर से 15 नवंबर तक मनाया जाएगा।
अपने संबोधन के दौरान हिमाचल विधानसभा के उपाध्यक्ष विनय कुमार ने कहा कि इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेला हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा और गत वर्ष मेले के आयोजन में जो कमियां रही थी उसे दूर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मेले की आयोजन को लेकर रेणुका विकास बोर्ड से जुड़े तमाम सदस्य के सुझाव लिए जाएंगे और इसी उद्देश्य के साथ दो माह पहले ही इस बैठक को आयोजित किया गया है।
विनय कुमार ने कहा कि बैठक के दौरान कई सदस्यों के सुझाव भी सामने आए हैं जिस पर विचार किया जाएगा और मेले के सफल आयोजन के लिए अलग-अलग कमेटियों का गठन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि रेणुका जी विकास बोर्ड के सभी गैर सरकारी सदस्यों को भी कमेटी में शामिल किया जाएगा और उनकी भागीदारी भी यहां सुनिश्चित की जाएगी।