रविवार दिल्ली नेटवर्क
लखनऊ : सरोजनीनगर से भाजपा विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को उनके द्वार तक पहुंचाने तथा मेधावियों व गाँव के वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित करने के उद्देश से शुरू की गयी ‘आपका विधायक – आपके द्वार’ जन संवाद शिविर की साप्ताहिक पहल 100 से अधिक आयोजनों का कीर्तिमान स्थापित कर चुकी है। रविवार को सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र के कूडाईंटगांव, मजरा असरखेड़ा में 101वें ‘आपका विधायक – आपके द्वार’ जनसुनवाई शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस शिविर में सैकड़ों ग्रामीणों ने भाग लिया और अपनी समस्याओं एवं सुझावों को साझा किया।
शिविर के दौरान ग्रामवासियों ने आवास, स्ट्रीट व सोलर लाइट, निराश्रित महिला पेंशन और किसान सम्मान निधि से संबंधित 30 से अधिक आवेदन प्रस्तुत किए। इन सभी समस्याओं पर विधायक की टीम द्वारा प्रभावी कार्रवाई का आश्वासन दिया गया। शिविर के दौरान ‘गाँव की शान’ पहल के तहत गाँव के होनहार विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने केसतत संकल्प क्रम में इंटरमीडिएट परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले 2 मेधावियों अनामिका सिंह (79.8%), नैतिक पाल (71.8%) तथा हाईस्कूल परीक्षा में सबसे ज्यादा अंक लाने वाले 2 मेधावियों मोहिनी (79.17%) और धीरज पाल (72.17%) को साइकिल, दीवार घड़ी एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा खेल गतिविधियों को प्रोत्साहित करने तथा युवाओं को खेल संसाधन उपलब्ध कराने के क्रम में लगातर यूथ क्लबों की स्थापना भी की जा रही है, रविवार को आपका विधायक – आपके द्वार जन सुनवाई शिविर के दौरान 56 वें गर्ल्स यूथ क्लब का गठन कर कैरम, वॉलीबॉल, फुटबॉल आदि खेलों की स्पोर्ट्स किट प्रदान की गयी। शिविर के दौरान ग्राम प्रधान राम चन्द्र, सकरा प्रधान दिलीप मौर्या, बूथ अध्यक्ष बाबू पाल, समूह अध्यक्ष मधु सिंह, रेखा, गीता, सखी सोनी वर्मा एवं विमला, तथा वरिष्ठ नागरिक छोटे लाल एवं भगवती को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। शिविर के दौरान सभी उपस्थित क्षेत्रवासियों को विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा शुरू की गयी ताराशक्ति निःशुल्क रसोई के माध्यम से ताजा एवं पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया गया।
गहरवारा पहुंची डॉ. राजेश्वर सिंह की विकास दर्शन रथयात्रा, उत्साहित नजर आये ग्रामीण –
सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा विधानसभा क्षेत्र में संचालित विकास योजनाओं का लाभ ग्रामीण क्षेत्रों के अंतिम छोर तक पहुंचाने, हर लाभार्थी को योजनओं से जोड़ने तथा जनता से विकास सम्बंधित सुझाव प्राप्त करने के उद्देश्य से ‘सरोजनीनगर विकास दर्शन रथ यात्रा’ संचालित है। रविवार को ग्राम पंचायत गहरवारा के मजरा रेवारी पहुंची यात्रा का ग्राम प्रधान के नेतृत्व में ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया। जनसंघ के समय के कार्यकर्ता, आपातकाल में 19 महीने जेल काटने वाले वरिष्ठ भाजपा नेता एवं बूथ अध्यक्ष विजय कुमार द्विवेदी को सम्मानित कर यात्रा की शुरुआत हुई।
इस दौरान विधायक की टीम द्वारा क्षेत्र में कराये जा रहे कार्यों का उल्लेख करते हुए बताया गया कि सरोजनीनगर में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 140 से अधिक सिलाई सेंटर खुलवाए गए, तारा शक्ति निःशुल्क रसोई के माध्यम से प्रतिदिन 400 जरुरत मंदों को ताजा, पौष्टिक भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है। डॉ. राजेश्वर सिंह के प्रयासों से अब तक मुख्यमंत्री रहत कोष से 700 से अधिक जरुरतमंदों को 15 करोड़ से अधिक की सहायता राशि उपलब्ध करवाई गयी, लखनऊ विश्व विद्यालय के कृषि संकाय, अंग्रेजी एवं विदेशी भाषा विश्वविद्यालय कैम्पस के लिए भूमि आवंटन, नीवा में आईटीआई की स्थापना, लातीफनगर में गर्ल्स डिग्री कॉलेज भवन के भवन के पुनर्निर्माण के लिए धनराशी स्वीकृत करवाई गयी। इस दौरान उपस्थित ग्रामीणों ने क्षेत्र के विकास सम्बंधित सुझावों से भी विधायक की टीम को अवगत कराया।
यात्रा के दौरान ग्राम प्रधान गहरवारा शिव कुमार, पूर्व ब्लाक प्रमुख राम विलास, अजय सिंह यादव, सोनू यादव, अर्मेंद्र सिंह चौहान, अजीत कुमार यादव, विजय कुमार, संतराम, सुरेन्द्र रावत, समूह सखी आशा, सरस्वती, आरती यादव, आरती सिंह, कोमल यादव, अमर सिंह यादव, मनोज पाल, नीरज मौर्या, पिंटू राजपूत, सुनीत रावत, शैलेन्द्र यादव, मुनेश्वर गौतम, बब्लू शर्मा एवं अन्य ग्रामवासी मौजूद रहे।