प्रधानमंत्री को स्वाधीनता दिवस और गणतन्त्र दिवस पर हर बार साफा बांधते है जोधपुर के देवी सिंह

Devi Singh of Jodhpur ties the turban to the Prime Minister every time on Independence Day and Republic Day

नीति गोपेन्द्र नाथ भट्ट

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी कर्मठता, कार्यशैली, कार्य कुशलता आदि अनेक गुणों के साथ अपने पहनावे के लिए भी पूरी दुनिया में चर्चा में रहते हैं। वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्होंने दिल्ली के ऐतिहासिक लालकिले से पहली बार तिरंगा फहराते समय जो साफा बांधा, उसके बाद से उनका साफा लगातार चर्चा का विषय रहा है। वे हर साल राष्ट्रीय पर्व स्वाधीनता दिवस और गणतंत्र दिवस पर साफा बांधते हैं, पर खास बात यह है कि हर बार उनके साफे का रंग और ढंग अलग प्रकार का होता हैं।

यह भी एक रोचक बात है कि प्रधानमंत्री मोदी को पिछले ग्यारह वर्षों से एक व्यक्ति राजस्थानी साफा बांधता आ रहा है, जिनका नाम है देवी सिंह । प्रधानमंत्री मोदी को स्वाधीनता दिवस और गणतन्त्र दिवस के राष्ट्रीय पर्व पर अब तक लगभग बीस बार साफा बांध चुके देवी सिंह ने ऐसा करते हुए एक बार भी उनके साथ अपनी फोटो सोशल मीडिया या अन्य किसी मीडिया में अब तक साया नहीं कराई है । इस बार 78 वें स्वाधीनता दिवस पर देवी सिंह ने प्रधानमंत्री को राजस्थान का बहुरंगी लहरिया साफा बांधा जिसने इस बार भी पीएम मोदी के आकर्षक व्यक्तित्व में चार चाँद लगायें।

भारतीय सेना से सेवानिवृत्त देवी सिंह राजस्थान के जोधपुर जिले के बालेसर मूल के निवासी हैं। वर्तमान समय में वह दिल्ली के द्वारका में परिवार के साथ रहते हैं। वे बताते हैं कि मेरे लिए इससे बड़ी खुशी और गौरव की बात और क्या हो सकती है कि मैं विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत के प्रजातान्त्रिक मुखिया को हर बार राष्ट्रीय समारोह पर राजस्थानी आन-बान और शान का साफा बांधता हूं। वे बताते हैं कि भारतीय वेशभूषा में साफा पहनने का अपना अलग ही महत्व है और यह क्षेत्र एवं समुदाय विशेष से जुड़ा हुआ है। खासकर राजस्थान में साफे का अपना एक ही महत्व हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रीय पर्वों पर राजस्थानी साफ़ा बांध राजस्थान का गौरव बढ़ाया है।

रोबीली मूँछों के साथ राजपूती अंदाज वाले देवी सिंह बताते हैं कि वे प्रधानमंत्री मोदी को 2014 से साफा बांध रहे हैं। उन्होंने बताया कि उस समय राजस्थान से करीब चौदह कलाकार दिल्ली आए थे लेकिन प्रधानमंत्री को उनके हाथ की सफाई पसंद आई और तब से अब तक वे इस विश्वास को कायम रखे हुए हैं तथा उन्होंने कभी इस बात का प्रचार-प्रसार नहीं किया है।देवी सिंह ने बताते है कि पिछले 11 वर्षों में उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को भिन्न-भिन्न रंगों और प्रकार के राजस्थानी साफा बांधे हैं जोकि उनके व्यक्तित्व में चार चांद लगाने वाले साबित हुए हैं। प्रधानमंत्री मोदी के अलावा देवीसिंह रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, पूर्व केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्यमंत्री जनरल (रि.) वीके सिंह सहित अन्य कई राष्ट्रीय नेताओं और राज्यों के मुख्यमंत्रियों को राजस्थानी साफा बांध चुके हैं।

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह से इनके पारिवारिक संबंध हैं। साफा बांधने में उनका हुनर इतना जबरदस्त कि वे चंद मिनटों में ही बहुत उत्कृष्ट श्रेणी का साफा बांध लेते हैं। वर्तमान में उनका परिवार साफा बांधने की सिद्धहस्त हुनर के चलते दिल्ली में होने वाली विभिन्न समारोह में भी अपनी सेवाएं देता है।