ललितपुर में 22 भुजाओं वाले भगवान गणेश की प्रतिमा के दर्शन के लिए उमड़ रहे श्रद्धालु

Devotees are flocking to see the statue of Lord Ganesha with 22 arms in Lalitpur

रविवार दिल्ली नेटवर्क

ललितपुर : बुंदेलखंड का ललितपुर जनपद प्राचीन मंदिरों और धरोवर के रूप में जाना जाता रहा है। गणेश चतुर्थी पर्व पर जनपद के बाजारों में जहां भगवान गणेश की आकर्षक प्रतिमाओं के स्टॉल सजाए गए हैं। भारतीय पुरातत्व विभाग द्वारा संरक्षित 22 भुजाओं वाले भगवान गणेश की विशाल प्रतिमा का दर्शन कर पुण्य लाभ प्राप्त कर रहे हैं। मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जनपद की सीमा से लगे ललितपुर के बानपुर ग्राम में भगवान गणेश की प्राचीन मंदिर गणेश चतुर्थी पर्व पर भक्तजनों की आस्था का केंद्र बना हुआ है। दूर दूर से पहुंचे श्रद्धालुजन पूजा अर्चना कर भगवान गणेश को लड्डुओं का भोग भी लगा रहे हैं।