महराजगंज में डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दे रहे हैं श्रद्धालु

Devotees are offering prayers to the setting sun in Maharajganj

रविवार दिल्ली नेटवर्क

महराजगंज : सूर्य उपासना का महापर्व भारत-नेपाल के सीमावर्ती इलाके महराजगंज में बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। आज श्रद्धालु डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर परिवार सहित सभी के सुख समृद्धि की कामना कर रहे हैं। इस पर्व को जहां देश की जनता बड़े धूमधाम से मना रही हैं तो इससे जनप्रतिधि भी अछूते नहीं रहे। महराजगंज जनपद के सदर विधानसभा जयमंगल कन्नौजिया ने आज आस्था के प्रतीक छठ महापर्व के मौके पर अपने परिवार के साथ सिर पर पूजा सामग्री की टोकरी रखकर नंगे पांव छठ घाट गए।

भाजपा विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने बताया कि आज छठ माता के आशीर्वाद से दो बार नगरपालिका के चेयरमैन और दूसरी बार विधायक बने हैं और इस पर्व पर अपने सर पर टोकरी को रखकर छठ घाट तक ले आते हैं और वहां पर छठ मैय्या की पूरे परिवार के साथ पूजा करते हैं उन्होंने छठ पर्व पर सभी को बधाई और शुभकामनाएं भी दी ।