रामकथा में राम जन्म एवं राम जी की बाल लीलाओं के सुंदर प्रसंग सुना कर भक्त हुए मंत्रमुग्ध

Devotees were mesmerized by narrating beautiful stories of Ram's birth and Ram's childhood in Ramkatha

दीपक कुमार त्यागी

गाजियाबाद : एस जी सीनियर सेकंडरी पब्लिक स्कूल सेक्टर 15 वसुंधरा गाजियाबाद में चल रही दिव्य राम कथा के तृतीय दिवस में व्यास अन्नत विभूषित जगद्गुरु कामदगिरी पीठाधीश्वर स्वामी रामस्वारुपाचार्य जी महाराज जी के श्रीमुख से राम जन्म एवं राम जी की बाल लीलाओं के सुंदर प्रसंग सुना कर भक्तों को मंत्र मुग्ध कर दिया। राम जन्म के समय राम जी के बाल स्वरूप के दर्शन कर बधाईयों पर भक्तों ने खूब नृत्य कर उल्लास का माहौल बना दिया।

कथा के प्रारंभ में कामदगिरि ट्रस्ट के ट्रस्टी एडवोकेट सुनील तिवारी ने अन्य भक्तों के साथ पादुका पूजन कर राम कथा का प्रारंभ कराया। एस जी पब्लिक स्कूल के चेयरमैन इंदर मित्तल एवं राजा रमन खन्ना भी पूजन में उपस्थित रहे। राम कथा में राजेश तिवारी, अवध गुप्ता, संदीप मिश्रा, प्रमोद कुमार बघेल, राजीव राय, पीयूष तिवारी, रंजना तिवारी, उमा शर्मा, रश्मि मिश्रा, विशाल मिश्रा, मधु शर्मा, पंडित विजय दीक्षित, डॉ वी के शर्मा आदि भक्त उपस्थित रहे।