शारदीय नवरात्रें के दूसरे दिन शूलिनी मंदिर में माहौल भक्तिमय

Devotional atmosphere in Shoolini temple on the second day of Shardiya Navratri

रविवार दिल्ली नेटवर्क

सोलन : शारदीय नवरात्रें के दूसरे दिन शूलिनी मंदिर में माहौल भक्तिमय शारदीय नवरात्रों के दूसरे दिन माता शूलिनी मंदिर में सुबह से ही भक्त बडी संख्या में मां के समक्ष नतमस्तक हो रहें है। सुबह से ही लम्बी लम्बी कतारें में भक्त अपनी बारी का इंतेजार कर मां की विधिवत पूजा अर्चना कर रहें है।

शारदीय नवरात्रें के आज दसरे दिन माॅं के बरहमचारिणी स्वरूप की विधिवत पूजा अर्चना की जा रहीं है। लोग उपवास रख कर मां के समक्ष अपनी खुशहाली की कामना कर रहे है। माता शूलिनी यानि शूल नाशिनी देवी है व सभी की पीडा हरती है तभी यहां दूर दूर से भक्त नतमस्तक होते है। मंदिर परिसर में भजन कीर्तन से माहौल पूरी तरह से भक्तिमय बना हुआ है। हमारें संवाददाता से बात करते हुए भक्तों ने बताया कि आज वह माता शूलिनी के दरबार में आये है व माता की पूर्जा अचर्ना कर रहें है। उन्होंने कहा कि उनकी अपार आस्था माता शूलिनी में है। व माता सभी की मनोकामनाओं को पूर्ण करती है जो भी सच्चे मन से मांगी जाती है।