धोनी हैं टी-20 क्रिकेट विश्व कप में भारत के अब तक के सबसे कामयाब कप्तान

Dhoni is India's most successful captain so far in T20 Cricket World Cup

  • 2007 का चैंपियन भारत 2014 में फाइनल में, 2016 व 2022 में सेमीफाइनल में हारा

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने 2007 में आईसीसी टी-20 क्रिकेट विश्व कप का दक्षिण अफ्रीका में हुआ पहला संस्करण जीता और इसके बाद अगले लगातार तीन संस्करणों -2009, 2010, 2012 में दूसरे दौर में ही बाहर हो सेमीफाइनल में स्थान बनाने में नाकाम रहा। भारत ने धोनी की कप्तानी में सात बरस बाद 2014 में दूसरी बार फाइनल में स्थान बनाया और अगले 2016 में अगले संस्करण में उनकी कप्तानी में सेमीफाइनल में स्थान बनाया। शुरू के लगातार छह संस्करणों में भारत की कप्तानी करने वाले धोनी टी-20 विश्व कप मेंअब तक देश के सबसे कामयाब कप्तान हैं क्योंकि उनकी कप्तानी में भारत ने 2007 में खिताब जीता, 2014 में दूसरी बार फाइनल में पहुंचा और 2016 में वेस्ट इंडीज से सेमीफाइनल में हार गया। अब अमेरिका और वेस्ट इंडीज शुरू नौवें संस्करण में रोहित शर्मा के पास भारत को दूसरी बार टी-20 विश्व कप जिताने का मौका है। भारत शुरू हो चुके नौवें संस्करण में अपने अभियान का आगाज बुधवार को न्यूयॉर्क में ग्रुप ए में आयरलैंड के खिलाफ मैच से करेगा। 2021 में सातवें टी-20 विश्व कप में पहली बार विराट कोहली की कप्तानी में भारत दुबई में दूसरे दौर में हार कर बाहर हो गया। 2022 के टी-20 विश्व कप में रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड से सेमीफाइनल में दस विकेट हार कर बाहर हो गई। लगातार दूसरी बार कप्तानी संभालने वाले रोहित शर्मा की कोशिश अब नौवें संस्करण में भारत को अमेरिका और वेस्ट इंडीज की संयुक्त मेजबानी में हो रहे टी-20 विश्व कप में दूसरी बार चैंपियन बनाने की है। अब तब सबसे ज्यादा दो-दो बार टी-20 विश्व कप जीतने का गौरव वेस्ट इंडीज (2012 और 2016) और इंग्लैंड (2010 और 2022) को है।

पाक को हरा आगाज करने के बाद उसे फाइनल में भी हरा भारत बना चैंपियन
2007 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने दक्षिण अफ्रीका में हुए पहले टी-20 क्रिकेट विश्व कप मे चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ पहला मैच ‘टाईÓ रहने के बाद उसे पहली बार हुए बॉल-आउट में 3-0 से हरा अपना अभियान शुरू किया और 12 टीमों के इस टूर्नामेंट में ग्रुप डी में अपने अपना स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच बारिश से धुलने के बाद दो मैचों से तीन अंक के साथ शीर्ष पर रह सुपर 8 में स्थान बनाया और ग्रुप ई में केवल न्यूजीलैंड से हारा, लेकिन इंग्लैंड को 18 रन तथा दक्षिण अफ्रीका को 47 रन से हरा शीर्ष पर रह सेमीफाइनल में स्थान बनाया। भारत ने सेमीफाइनल में युवराज के 70 रन से ऑस्ट्रेलिया को 15 रन से हराने के बाद फाइनल में गौतम गंभीर के 75 रन, रोहित शर्मा की 30 रन की तेज पारी और जोगिंदर शर्मा के टूर्नामेंट के आखिरी ओवर में किफायती गेंदबाजी करने के साथ तीसरी गेंद पर पाकिस्तान के कप्तान मिस्बा उल हक (43) को एस. श्रीशांत के हाथों कैच करा उसकी पारी समेट उसे पांच रन से हरा पहली बार खिताब जीता। फाइनल में इरफान पठान (3/12) मैन ऑफ दÓ मैच रहे जबकि पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी (कुल 91 रन, 12 विकेट) टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठï खिलाड़ी रहे।

भारत दूसरे दौर में ही बाहर, पाकिस्तान पहली बार चैंपियन
2009 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत की टीम इंग्लैंड में ग्रुप ए में बांग्लादेश को 25 रन से और आयरलैंड को आठ विकेट से हरा सुपर 8 में पहुंची लेकिन वहां पहले मैच में वेस्ट इंडीज से 7 विकेट, इंग्लैंड से पांच रन और दक्षिण अफ्रीका से 12 रन से हार कर दूसरे दौर में ही बाहर हो सेमीफाइनल में स्थान बनाने से चूक गई। शहिद अफरीदी (54 रन, 1/20)के हरफनमौला खेल से पाकिस्तान ने श्रीलंका को लॉडर्स में फाइनल में आठ विकेट से हरा पहली बार खिताब जीता और इसमें पहले संस्करण में शिरकत करने वाले आधा दर्जन खिलाड़ियों को बदला। पाकिस्तान ने श्रीलंका को फाइनल में 8 विकेट से हरा पहली बार खिता जीता। श्रीलंका के तिलकरत्न दिलशान (कुल 317 रन) टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठï खिलाड़ी रहे।

सुरेश रैना ने जड़ा शतक, भारत लगातार दूसरी बार दूसरे दौर में बाहर
2010 महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी भारत ने वेस्ट इंडीज में फिर 12 टीमों ने शिरकत की और भारत ने टीम में चार बदलाव किए और वीरेंद्र सहवाग की टीम में वापसी हुई। भारत ने अफगानिस्तान को ग्रुप सी में सात विकेट से हराने के बाद टी-20 विश्व कप में देश की ओर से सुरेश रैना के अकेले शतक की बदौलत दक्षिण अफ्रीका को 15 रन से हराया। रैना के बाद कोई भी भारतीय बल्लेबाज टी-20 विश्व कप में शतक नहीं जड़ पाया। भारत इसके बाद ग्रुप एफ में सुपर 8 में ऑस्ट्रेलिया से 49 रन से, वेस्ट इंडीज से 14 रन से तथा श्रीलंका से पांच विकेट से हार लगातार दूसरी बार दूसरे दौर में ही हार कर बाहर हो गया । क्रेग किसवेटर 63 रन की बदौलत इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को सात विकेट से हरा कर पहली टी-20 विश्व कप चैंपियन बनने का गौरव पाया। इंग्लैंड के केविन पीटरसन(कुल 248 रन) टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठï खिलाड़ी रहे।

विराट का पहले मैच में अर्द्बशतक, भारत लगातार तीसरी बार दूसरे दौर में बाहर
2012 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में श्रीलंका में विराट कोहली पहली बार श्रीलंका में भारत के लिए टी-20 विश्व कप में खेले इसमें भी 12 टीमों ने शिरकत की और भारत एक बार फिर यानी लगातार तीसरी बार दूसरे दौर में बाहर हो गया। ं विराट कोहली के पहले ही मैच में अर्द्बशतक से भारत ने ग्रुप ए में अफगानिस्तान को 23 रन से हराने के बाद रोहित के अर्द्बशतक और हरभजन(4/20) के कहर से इंग्लैंड को 90 रन से हराया ग्रुप 1 में सुपर आठ में जगह बनाई में ऑस्ट्रेलिया से 9 विकेट से हारा लेकिन जहीर और बालाजी के तीन तीन विकेट से दक्षिण अफ्रीका को एक रन से हराने के बाद फिर दूसरे दौर में बाहर हो गया। मर्लोन सैमुअल्स के 78 रन की बदौलत वेस्ट इंडीज ने श्रीलंका को 36 रन से हरा पहली बार खिताब जीता। ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉटसन (कु़ल 249 रन, 11 विकेट) टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठï खिलाड़ी रहे।

भारत फाइनल में श्रीलंका से 6 विकेट से हारा, विराट मैन ऑफ द टूर्नामेंट
2014 में ढाका मे 2007 में दक्षिण अफ्रीका में धोनी की कप्तानी में पहली बार टी-20 विश्व कप जीतने के ठीक सात बरस बाद यानी सीधे सुपर 10 में जगह पाने वाली ं भारतीय टीम दूसरी बार फाइनल में पहुंची और इसमें पहली बार 16 टीमों ने शिरकत की। इस संस्करण में हरियाणा के लेग स्पिनर अमित मिश्रा, टीम में वापसी करने वाले बाएं हाथ के रवींद्र जडेजा व ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की त्रिमूर्ति ने ग्रुप 2 में अपने पहले ही मैच से स्पिन का जाल बुनं चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को आठ विकेट से हरा आगाज करने के बाद रोहित और विराट के अर्द्बशतकों और अमित मिश्रा व रवींद्र जडेजा की स्पिन के जादू से वेस्ट इंडीज को सात विकेट से तथा बांग्लादेश को आठ विकेट से ,युवी के अर्द्धशतक तथा अमित और अश्विन के स्पिन के जादू से ऑस्ट्रेलिया 73 रन से हरा लगातार चौथी जीत के साथ शीर्ष पर रह सेमीफाइनल में प्रवेश पाया। विराट के अर्द्धशतक तथा अश्विन के स्पिन के जादू से भारत ने दक्षिण अफ्रीका को सेमीफाइनल में छह विकेट से हराया। विराट के 77 रन की बेहतरीन पारी के बावजूद भारतीय टीम बदकिस्मती से फाइनल में मीरपुर (बांग्लादेश) में श्रीलंका से छह विकेट से हार खिताब जीतने से चूक गई। भारत के विराट कोहली (कुल 317 रन) टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे।

भारत सेमीफाइनल में हार बाहर, विराट दूसरी बार मैन ऑफ द टूर्नामेंट
2016 में 16 टीमों के टी-20 विश्व कप में लगातार छठी बार धोनी की कप्तानी में उतरे भारत को सीधे सुपर 10 में ग्रुप 2 में जगह दी गई। और इसमें हार्दिक पांडया और जसप्रीत बुमराह पहली बार खेले। भारत ने नागपुर में न्यूजीलैंड के हाथों 47 रन से हार से आगाज करने के बाद अगले मैच में विराट के अर्द्धशतक और रवींद्र जडेजा और हार्दिक के दो दो विकेट से चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को छह विकेट से, बांग्लादेश को एक रन से, विराट के 82 रन से ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हरा लगातार तीसरी जीत के साथ शीर्ष पर रह सेमीफाइनल में स्थान बनाया । विराट के 89 रन के बावजूद लेंडल सिमंस के 82 रन की बदौलत वेस्ट इंडीज ने भारत को वानखेड़े स्टेडियम में सात विकेट से हरा फाइनल में स्थान बनाया। मैन ऑफ दÓ मैच मर्लोन सैमुअल्स के 85* वेस्ट इंडीज ने इंग्लैंड को कोलकाता में चार विकेट से हरा कर दूसरी बार टी-20 विश्व कप जीतने का गौरव पाया। विराट कोहली (कुल 273 रन) लगातार दूसरी बार मैन ऑफ दÓ टूर्नामेंट रहे, लेकिन भारत का अपने घर में सेमीफाइनल में हारना बड़ी टीस दे गया।

भारत पहली बार पाक से हारा, विराट की कप्तानी में जीते मात्र 2 मैच
2021 में भारत ने लगातार दूसरी बार टी-20 विश्व कप की मेजबानी की लेकिन मैच दुबई में कराए। शुरू के लगातार छह संस्करणों में कप्तानी करने वाले धोनी के अंतर्राष्टï्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद पहली बाद विराट कोहली ने भारत की कप्तानी की। सीधे सुपर 10 में जगह पाने के बाद ग्रुप दो में विराट कोहली के अर्द्बशतक और ऋषभ पंत के 39 रन के बावजूद भारत ने पहली किसी भी फॉर्मेट के क्रिकेट विश्व कप में पाकिस्तान से दस विकेट से हार कर आगाज किया और अगले मैच में न्यूजीलैंड से आठ विकेट से हार अगले मैच में रोहित के अर्द्धशतक से अफगानिस्तान को 66 रन से तथा नामिबिया को 9 विकेट से हारने के बावजूद दूसरे दौर में ही बाहर हो गया। मैन ऑफ दÓ मैच मिचेल मार्श के 77*रन की पारी से ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को दुबई में फाइनल में आठ विकेट से हरा पहली बार टी-20 विश्व कप जीता। ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर (कुल 289 रन) टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठï खिलाड़ी रहे।

भारत ने विराट के अर्द्धशतक से पाक से हिसाब चुकाया, सेमीफाइनल में हारा
ऑस्ट्रेलिया में 2022 के टी-20 विश्व कप में नए कप्तान रोहित शर्मा की अगुआई में 16 टीमों के टी-20 विश्व कप में सुपर 10 में जगह पाने वाले भारत ने ग्रुप दो विराट के अविजित 82 रन की पारी से अंतिम गेंद पर पाकिस्तान को चार विकेट से हरा उससे पिछले संस्करण की हार का हिसाब चुका आगाज करने के बाद रोहित, विराट और सूर्य के अर्द्बशतकों से नीदरलैंड को 56 रन से हराया लेकिन अगले मैच में दक्षिण अफ्रीका से पांच विकेट से हार गया। विराट और केएल राहुल के अर्द्धशतकों से बांग्लादेश को डकवर्थ लुइस नियम से पांच रन से तथा सूर्य और केएल के अर्द्धशतकों से जिम्बाब्वे को 71 रन से हरा सेमीफाइनल में स्थान बनाया। विराट और हार्दिक के अर्द्धशतकों के बावजूद भारत सेमीफाइनल में इंग्लैंड से दस विकेट से हार गया। बेन स्टोक्स के अर्द्धशतक तथा फाइनल में मैन ऑफ दÓ रहे सैम करेन (3/12) के गेंद से कहर इंग्लैड ने फाइनल में पाकिस्तान को पांच विकेट से हरा दूसरी बार खिताब जीतने का गौरव पाया। इंग्लैंड के सैम करेन कुल 11 विकेट टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठï खिलाड़ी रहे।