डिजिटल शिक्षा भी आस्था का सम्मान भी : डॉ. राजेश्वर सिंह ने युवा सशक्तिकरण केंद्र के प्रशिक्षुओं को कराया अयोध्या दर्शन

Digital education is also respect for faith: Dr. Rajeshwar Singh gave Ayodhya darshan to the trainees of Youth Empowerment Center

  • राम मंदिर को लेकर युवाओं में जबरदस्त क्रेज, डॉ. राजेश्वर सिंह की फ्री बस सेवा से अयोध्या पहुंचे डिजिटल एजुकेशन ट्रेनी युवा
  • 25वीं रामरथ श्रवण अयोध्या यात्रा के माध्यम से डॉ. राजेश्वर सिंह ने रण बहादुर सिंह डिजिटल शिक्षा एवं युवा सशक्तिकरण केंद्र के छात्रों को कराया अयोध्या दर्शन
  • गरड़ियन खेडा में डॉ. राजेश्वर सिंह ने लगवाया स्वास्थ्य शिविर, वर्षा जनित बीमारियों से प्रभावित है गाँव

रविवार दिल्ली नेटवर्क

लखनऊ : सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत लतीफनगर स्थित रण बहादुर सिंह डिजिटल शिक्षा एवं युवा सशक्तिकरण केंद्र के प्रशिक्षु छात्र – छात्राओं को विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा संचालित रामरथ श्रवण अयोध्या यात्रा बस सेवा के माध्यम से अयोध्या के दर्शन कराया गया। इन युवाओं में अधिकाँश में में भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या जाने का विशेष उत्साह था।

लतीफनगर में सभी दर्शनार्थियों को विधयक की टीम द्वारा अंग वस्त्र पहनाकर बस में बिठाया गया, यात्रा के दौरान सभी दर्शनार्थियों को उनके घर से लाने ले जाने की सुविधा, रास्ते में भोजन, जलपान एवं स्वास्थ्य सुविधाओं की समुचित व्यवस्था भी विधायक की टीम द्वारा की गयी। इसके अलावा दर्शनार्थियों के लिए अयोध्या में भव्य राम जन्मभूमि मंदिर, श्री हनुमानगढ़ी एवं अन्य मंदिरों के सुगमतापूर्वक दर्शन कराने की व्यवस्था की गयी, वापसी के समय सभी को प्रसाद, श्रीरामचरितमानस देकर सम्मानित किया गया। पूरे समय हर सुविधा – सहयोग के लिए विधायक की टीम की आत्मीय उपस्थिति रही।

बता दें कि सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर द्वारा अबतक 25 रामरथ श्रवण अयोध्या यात्रा बस सेवा का आत्मीय संचालन कराया गया, इसके अलावा भी 35 अन्य निशुल्क बस यात्राओं के माध्यम से जनता को तीर्थस्थलों के फ्री दर्शन कराए गए। इस तरह विधायक राजेश्वर सिंह ने अब तक 60 से ज्यादा बसों द्वारा जनता को अयोध्या के दर्शन कराए।