एनएचएआई के अध्यक्ष वरिष्ठ आईएएस संतोष यादव के दिवंगत पिता की शोक सभा में गणमान्य लोगों ने कि श्रद्धांजलि अर्पित

Dignitaries paid tribute at the condolence meeting of the late father of NHAI Chairman Senior IAS Santosh Yadav

दीपक कुमार त्यागी

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी शोक संवेदना व्यक्त करने संतोष यादव के गाजियाबाद निवास पर पहुंचे थे।

गाजियाबाद : देश व दुनिया में अपने विज़न व कार्यशैली के दम पर विशिष्ट पहचान बनाने वाले तेजतर्रार वरिष्ठ आईएएस अधिकारी भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के अध्यक्ष संतोष यादव के पिता बुधीराम यादव (बीआर यादव) का 8 अगस्त 2025 शुक्रवार की सुबह 78 वर्ष की आयु में अचानक निधन हो गया था। जिनकी आज गाजियाबाद के लोहिया नगर में स्थित हिंदी भवन में शोक सभा थी। शोक सभा में संजय प्रसाद प्रमुख सचिव गृह उत्तर प्रदेश भी पहुंचे। पुलिस-प्रशासन के आला अधिकारियों के अलावा देश व प्रदेश के गणमान्य व्यक्ति शोक सभा में उपस्थित रहे। उन्होंने संतोष यादव के दिवंगत पिता बीआर यादव की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए। शोक सभा में लगातार भजनों और मंत्रों के उच्चारण से पूरा हॉल गूंजता रहा। शोक सभा के अंत में हनुमान चालीसा के पाठ के साथ सभी लोगों ने दिवंगत पुण्यात्मा की शांति के लिए मौन रखा। शोक सभा में संजय प्रसाद प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री व प्रमुख सचिव गृह, अरुण वीर आईएएस, दीपक अग्रवाल आईएएस, रवीन्द्र कुमार मॉंदड जिलाधिकारी गाजियाबाद, सांसद डॉक्टर महेश शर्मा, विधायक संजीव शर्मा, भाजपा के महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल, डॉक्टर पी.एन. अरोड़ा, पूर्व सांसद रमेश चंद तोमर, जितेंद्र यादव, डॉक्टर अनिल तोमर, ललित जसवाल, फिल्म अभिनेता मोहित त्यागी व क्षेत्र की राजनीति जगत, पत्रकार, अधिकारी, अधिवक्ता आदि उपस्थित रहे। यहां आपको बता दें कि अभी हाल ही में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी शोक संवेदना व्यक्त करने संतोष यादव के गाजियाबाद निवास पर पहुंचे थे।

यहां आपको बता दें कि अभी हाल ही में 17 अगस्त 2025 को दिल्ली में एनएचएआई की परियोजनाओं के लोकार्पण के कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया था। लेकिन कार्यक्रम में जब एनएचएआई के अध्यक्ष संतोष यादव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी व मुख्यमंत्री आदि को परियोजना के बारे में विस्तार से बता हुए नज़र आये, तो बहुत लोगों को बहुत आश्चर्य हुआ। क्योंकि संतोष यादव के पिताजी बीआर यादव का अभी हाल ही में 8 अगस्त 2025 को ही स्वर्गवास हुआ है और उनकी तेरहवीं 20 अगस्त 2025 को टूंडला में होनी थी। पितृ शोक के चलते संतोष यादव एक तरफ तो स्वयं टूंडला वाले घर में निरंतर मौजूद रहकर के शोक संवेदना व्यक्त करने आने वाले लोगों से मिलकर के अपने पारिवारिक व सामाजिक दायित्व का निर्वहन कर रहे थे। वहीं दूसरी तरफ वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा एनएचएआई की परियोजनाओं के लोकार्पण के अवसर पर मौजूद रहकर के राष्ट्रहित को सर्वोपरि मानते हुए राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्य का बखूबी से निर्वहन कर रहे थे, जो समाज के लिए एक बहुत ही बड़ी नज़ीर है और बेहद ही काबिले-तारीफ है। क्योंकि आज के दौर में निजी कर्तव्य पर अपने राष्ट्रीय कर्तव्य को तरजीह देने के उदाहरण देश व दुनिया में विरले ही मिलते हैं, लेकिन एनएचएआई के अध्यक्ष आईएएस संतोष यादव ने अपने पितृ शोक के दर्द को सहन करते हुए राष्ट्रहित को व्यक्तिगत हित से ऊपर रखकर के जिस तरह से अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया है, वह एक बेहद सराहनीय क़दम है और देशवासियों के लिए एक बड़ी नज़ीर है।

यहां आपको बता दें 20 अगस्त को टूंडला में तेरहवीं के बाद 24 अगस्त को गाजियाबाद में संतोष यादव ने शोक सभा करके गाजियाबाद से पारिवारिक स्तर पर अपना नाता और प्रगाढ़ करने का कार्य किया है। वैसे भी अपने काम के दम पर जिलाधिकारी व जीडीए वीसी के रूप में गाजियाबाद में तैनाती के दौरान संतोष यादव के कार्यकाल को आज भी याद किया जाता है।