वक्फ बोर्ड से लेकर बंगाल तक के मुद्दे पर बोले दिलीप जायसवाल

Dilip Jaiswal spoke on issues ranging from Waqf Board to Bengal

रविवार दिल्ली नेटवर्क

पटना : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल की प्रेस वार्ता, जिन लोगों ने अपराध को बिहार में पैदा किया आज वह चिंता कर रहे हैं बिहार की लालू यादव के समय सीएम हाउस से अपराधी संपर्क मे रहते थे। उंगली माल डाकू आज साधु संत बन रहे हैं, गंगा स्नान करने की जरूरत है लालू परिवार को तब जाकर लोग भरोसा करेंगे। बिहार में 70% अपराध से जुड़े हुए लोग उन्हीं के लोग कर रहे हैं। बंगाल की घटना पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का बयान, इस तरह की घटना पर किसी सरकार को अपराधी को नहीं बचाना चाहिए। ममता सरकार ने अपराधियों को बचाने का प्रयास किया है। बंगाल से लेकर पूरे देश भर के डॉक्टरों ने इसका विरोध किया था। इस मामले को न्यायालय की संज्ञान लिया, सरकार का नैतिक पतन इससे बड़ा कोई नहीं हो सकता है। बक्फ बोर्ड के दावे पर दिलीप जायसवाल का बयान, पटना के फतवा में गोविंदपुर गांव में बर्फ के दावे पर दिया बयान, कोई अभी तक मुझे इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। मुझे आधिकारिक जानकारी मिलने पर इसकी में चर्चा विस्तृत रूप से करूंगा। मेरे संज्ञान में आधिकारिक रूप से इसकी जानकारी नहीं आई है। राजस्व विभाग के पास सभी जमीन मालिक और कब्जाधारी का डाटा मौजूद है । पशुपति कुमार पारस से अमित शाह के मुलाकात पर कहा, राजनीति में मिलना जुलना माना जाता है। विपक्ष हो या पक्ष मिलने जुलने से कोई राजनीति नहीं होती है। पशुपति कुमार पारस एनडीए का हिस्सा है कि नहीं यह बात केंद्रीय नेतृत्व बताएगी। तेजस्वी प्रसाद आज तक मंदिर में नहीं आए, तेजस्वी के नेता भ्रष्टाचारी नहीं है साथ में चलकर मंदिर खाएं कसम, इंतजार कर रहा हूं। तेजस्वी अपने और अपने नेताओं के बारे में बताएं कि वह कितना दूध के धुले हुए हैं।