
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : भारत अंडर 19 के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज दीपेश देवेंद्र (5/45) और बाएं हाथ के तेज गेदबाज किशन कुमार (3/48) ने आपस में आठ विकेट बांट कर ब्रिस्बेन में स्टीच होगन की 92 रन की बढ़िया पारी के बावजूद पहले यूथ क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन मंगलवार को मेजबान ऑस्ट्रेलिया 19 की पहली पारी 91.2 ओवर मे 243 रन पर समेट दी।
स्टीव होगन (82 रन, 246 गेंद, आठ चौके)ने कप्तान विल माइजुक (21 रन, 45 गेंद, 2 चौके) के साथ तीसरे विकेट के लिए 48 और जेड हॉलिक (38 रन, 94 गेद, एक छक्का, चार चौके) के साथ चौथे विकेट के 65 रन की भागीदारी की लेकिन दूसरे छोर से लगातार थोड़ थोड़े अंतराल स विकेट गिरने के चलते ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 की पहली पारी 250 रन से पहले ही सिमट गई। दीपेश देवेंद्र ने सबसे पहले सलामी बल्लेबाज अलेक्स टर्नर (9 रन, 14 गेद, दो चौके) को खिलन पटेल के हाथों कराया और फिर बाए हाथ के तेज गेंाबज किशन कुमार ने दूसरे सलामी बल्लेबाज अलेक्स ली यग (19 रन, 22 गेद, चार चौके) को विहान मल्होत्रा के कैच कराया और ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 ने दो विकेट मात्र 30 रन पर खो दिए । कप्तान विल माइजुक ने स्टीव होगन के साथ पारी को संभालने की कोशिश लेकिन जब स्कोर 7पर पहुचा तभी कप्तान विल ने अनमोलजीत की गेद का उड़ाने की कोशिश में खिलन पटेल को कैच थमा दिया। बाएं हाथ के स्पिनर खिलन पटेल ने हॉलिक को किशन कुमार के हाथो कैच उनकी और स्टीव होगन की खतरनाक होती भागीदारी को तोड़ ऑस्ट्रेलिया अडर 19 का स्कोर चार विकेट पर 143 रन कर दिया और स्कोर म 14रन ही और जु़ड़े कि दीपेश ने विकेटकीपर बल्लेबाज साइमन बज (15 , 3 चौके) को ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद को खेलने को मजबूर कर विकेटकीपर कुंडू के हाथों कैच करा कर ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 का स्कोर पांच विकेट पर 167 रन कर दिया। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज किशन कुमार ने टॉम हॉगन (8 रन, 35 गेंद) को एलबीडब्ल्यू आउट कर उसका स्कोर छह विकेट पर 206 कर दिया और इसी स्कोर दीपेश ने एक छोर जमे डटे रहने वाले स्टीव होगन(92) को विहान मल्होत्रा के हाथों कैच कर कराया। दीपेश ने आर्यन शर्मा (9 रन, 15 गेंद, 2 चौके) को विहान के हाथों कैच करा अपना चौथा विकेट चटकाया। किशन कुमार ने जॉन जेम्स13 रन, 18 गेद, एक चौणा) को दीपेश के हाथों कैच कर ऑस्ट्रेलिया अंडर19 का स्कोर 9 विकेट पर 238 कर दिया। दीपेश ने टॉम पेडिंगटन ( 0 रन, 3 गेंद) को बोल्ड कर पारी का अपना पांचवां विकेट चटका ऑस्ट्रेलिया 19 की पहली पारी समेट दी।