बाराबंकी में डिप्थीरिया का कहर, दो बच्चों की मौत

Diphtheria havoc in Barabanki, two children died

रविवार दिल्ली नेटवर्क

बाराबंकी : बाराबंकी जिले में एक हफ्ते में डिप्थीरिया यानी गलाघोटू बीमारी से दो बच्चों की मौत हो गई। वहीं जिले में 3 संदिग्ध मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। विभाग द्वारा प्रभावित इलाको मे पीड़ित बच्चों को चिन्हित करने के साथ ही शिविर लगाकर का टीकाकरण कार्यक्रम को तेज कर दिया है। बाराबंकी एसीएमओ डॉ. राजीव सिंह ने बताया कि जिले मे 5 बच्चों मे डिप्थीरिया के लक्षण पाए गए थे, सभी पीड़ित बच्चे डिप्थीरिया संदिग्ध है, जिनमे 1 बच्चे का निजी चिकित्सालय मे और एक बच्चे की लखनऊ स्थित केजीएमसी मे इलाज के दौरान मौत हों गई बाकी 3 बच्चे स्वस्थ्य है I उन्होंने बताया की क्षेत्र मे सर्वे और टीकाकरण कार्यक्रम तेजी से जारी है।