उचित दर की दूकानों से आवंटित खाद्यान्न एवं आवश्यक वस्तुओं का वितरण शुरू : अमित तिवारी

Distribution of allotted food grains and essential commodities from fair price shops begins: Amit Tiwari

मनीष कुमार त्यागी

गाजियाबाद : जिला पूर्ति अधिकारी गाजियाबाद अमित तिवारी ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु जनहित में जनपद गाजियाबाद के समस्त राशनकार्ड धारकों को सूचित किया जाता है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत आयुक्त, खाद्य तथा रसद विभाग, उ०प्र० के निर्देशानुसार द्वारा माह अक्टूबर 2025 के सापेक्ष आवंटित खाद्यान्न का अग्रिम वितरण कार्डधारकों को दिनांक 10 अक्टूबर 2025 से 25 अक्टूबर 2025 के मध्य निःशुल्क कराया जायेगा। उक्त वितरण दिवसों में उचित दर दुकानों पर खाद्यान्न वितरण का कार्य प्रातः 08:00 बजे से 12:00 बजे तक एवं दोपहर 02:00 बजे से सांय 06:00 बजे तक सुनिश्चित किया जायेगा। वितरण के दौरान उचित दर विक्रेता द्वारा प्रतिदिन एक निश्चित संख्या में टोकन कार्डधारकों में वितरित किया जाएगा और समय की उपलब्धता एवं ई-पॉस मशीनों से हो पा रहे वितरण के अनुरूप उसमें अपेक्षित परिवर्तन करते हुए खाद्यान्न वितरण का कार्य पारदर्शी तरीके से नोडल अधिकारी की उपस्थिति में सुनिश्चित किया जाएगा। मोबाईल ओ०टी०पी० के माध्यम से वितरण की अन्तिम तिथि दिनांक 25 अक्टूबर 2025 को रहेगी। पोर्टबिलिटी के अन्तर्गत खाद्यान्न वितरण की सुविधा उचित दर विक्रेता के स्टाक में उपलब्ध खाद्यान्न की सीमा तक होगी। राशन कार्डधारकों से अपील की जाती है कि उचित दर विक्रेता को अपेक्षित सहयोग प्रदान करते हुए नियमानुसार आवश्यक वस्तुयें प्राप्त करने का कष्ट करें। किसी भी कार्डधारक को राशन प्राप्त करने में असुविधा / शिकायत होती है तो उसके लिए तहसील मोदीनगर हेतु क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी विनोद भारती, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी स्वेज पंवार, ब्लॉक भोजपुर हेतु पूर्ति निरीक्षक हेमलता, मोदीनगर शहर हेतु पूर्ति निरीक्षक दीपा वर्मा, मुरादनगर शहर, ग्रामीण हेतु पूर्ति निरीक्षक शैलेश कुमार सिंह, तहसील लोनी के लिये क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी विशाल यादव एवं पूर्ति निरीक्षक आनंद स्वरूप त्रिपाठी तथा तहसील सदर हेतु क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी प्रिया तिवारी, नगर क्षेत्र प्रथम, ब्लॉक रजापुर हेतु पूर्ति निरीक्षक सत्यप्रकाश मालवीय, नगर क्षेत्र द्वितीय हेतु पूर्ति निरीक्षक प्रियंका राय, नगर क्षेत्र ट्रांसहिण्डन हेतु पूर्ति निरीक्षक नूर फातिमा, नगर क्षेत्र खोड़ा हेतु पूर्ति निरीक्षक दिव्या जिंदल को कॉल कर अगवत करा सकते हैं। किसी भी अन्य शिकायत के लिये कार्डधारक कार्यालय समय पर जिला पूर्ति कार्यालय गाजियाबाद के दूरभाष न0-01203761964 पर कॉल कर अवगत करा सकते हैं।

अमित तिवारी ने बताया कि समस्त उचित दर विक्रेता वितरण के संबंध में सूचना दुकान पर पहले ही चस्पा करा दें, जिससे वितरण के समय कार्डधारकों में भ्रम की स्थिति पैदा न हो। वितरण के दौरान सभी क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी / पूर्ति निरीक्षक अपने क्षेत्रान्तर्गत भ्रमणशील रहते हुये खाद्यान्न का शत-प्रतिशत निर्धारित मात्रानुसार लाभार्थियों में करायेंगे।