जिला जज गाजियाबाद का हार्ट अटैक से अस्पताल में निधन

District Judge Ghaziabad died in hospital due to heart attack

मनीष कुमार त्यागी

  • कानून के विद्वान, व्यवहार कुशल शानदार शख्सियत थे आशीष गर्ग
  • यशोदा अस्पताल में हर्निया की सर्जरी के लिए भर्ती हुए थे आशीष गर्ग

गाजियाबाद : जिला जज गाजियाबाद आशीष गर्ग का सोमवार की दोपहर को अचानक हृदय गति रुकने से निधन हो गया। वह गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल में भर्ती थे, रविवार को उनका हर्निया का ऑपरेशन हुआ था, जिसके बाद वह अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ ले रहे थे। सूत्रों के अनुसार जब वह वॉशरूम में गये, तभी अचानक से उन्हें हार्ट अटैक आया और उनकी मृत्यु हो गई। आशीष गर्ग मुजफ्फरनगर जनपद के मूल निवासी थे। मुजफ्फरनगर से ही उन्होंने वकालत की शुरुआत की थी और फिलहाल वह जनपद गाजियाबाद के जिला जज के पद पर आसीन थे।

आशीष गर्ग न्यायपालिका में एक कानून के विद्वान और सम्मानित अधिकारी के रूप में जाने जाते थे। वह हमेशा बार व बैंच के बीच संबंध बेहतर बनाकर रखते थे। आशीष गर्ग के आक्समिक निधन की खबर से जिला व सत्र न्यायालय गाजियाबाद और वहां के वकीलों व न्यायिक बिरादरी में शोक की लहर फैल गई है। उनके सहयोगी रहे न्यायिक अधिकारी, बार एसोसिएशन गाजियाबाद और अन्य अधिवक्ता आशीष गर्ग के मिलनसार व्यवहार को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।

गाजियाबाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक शर्मा ने जिला जज आशीष गर्ग को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वह मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे, गाजियाबाद में उनके कार्यकाल को न्यायप्रियता, ईमानदारी और निष्पक्षता के लिए हमेशा याद किया जाता रहेगा। उनके आकस्मिक निधन से न्यायिक व्यवस्था को गहरा आघात पहुंचा है।