जिला स्तरीय उद्योग बंधु की बैठक मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल की अध्यक्षता में संपन्न

District level Udyog Bandhu meeting concluded under the chairmanship of Chief Development Officer Abhinav Gopal

मनीष कुमार त्यागी

  • पोर्टल पर कोई भी प्रकरण समय सीमा उपरांत लंबित न रहे – अभिनव गोपाल
  • उद्योग बन्धु से सम्बंधित प्रकरणों का त्वरित कार्यवाही से निस्तारण किया जाएं – गोपाल

गाजियाबाद : महात्मा गांधी सभागार, कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी महोदय के निर्देशन पर मुख्य विकास अधिकारी गाजियाबाद अभिनव गोपाल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बंधु बैठक आहूत हुई।

मुख्य विकास अधिकारी गाजियाबाद द्वारा विभाग/अधिकारियों को सभी प्रकरणों के तुरंत निस्तारण किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा हिंडन विहार औद्योगिक क्षेत्र में सीवर लाइन एवं पानी की लाइन को शीघ्र क्रियान्वित किए जाने संबंधी प्रकरण पर महाप्रबंधक जल नगर निगम को निर्देशित किया गया कि वह उक्त का कार्य हेतु बनाए गए एस्टीमेट पर शीघ्र स्वीकृति प्राप्त करने हेतु उच्च अधिकारियों से समन्वय स्थापित करें, जिस कार्य शीघ्र पूर्ण कराया जा सके।

हर्ष कंपाउंड औद्योगिक क्षेत्र साइट लोनी रोड औद्योगिक क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट उपलब्ध में होने के संबंध में अजीत सिंह नंदा औद्योगिक संगठन के अध्यक्ष द्वारा अवगत कराया गया। संदर्भित प्रकरण पर यूपीसिडा के सहायक अभियंता द्वारा सितंबर माह के अंतिम सप्ताह तक स्ट्रीट लाइट प्रकाशित किए जाने हेतु अध्यक्ष महोदय को अवगत कराया।

हर्ष कंपाउंड औद्योगिक क्षेत्र में सड़कों के कार्य के विषय में अधिशासी अभियंता अतिरिक्त प्रकल्प खंड, जल निगम द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त क्षेत्र में बिटुमिन का कार्य कर दिया गया है तथा क्षतिग्रस्त सड़क निर्माण का कार्य 15 सितंबर के बाद प्रारंभ कर दिया जाएगा। अध्यक्ष महोदय द्वारा अधिशासी अभियंता अतिरिक्त प्रकल्प खंड जल निगम को उक्त कार्य को शीघ्र कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया।

स्वदेशी कंपाउंड औद्योगिक क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट उपलब्ध न होने के संबंध में अध्यक्ष महोदय द्वारा अधिशासी अभियंता विद्युत खंड यूपीएस आईडीए को समस्त औपचारिकताएं पूर्ण करते हुए स्ट्रीट लाइट प्रकाशित कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया। अध्यक्ष महोदय द्वारा कार्बन कॉन्टिनेंटल इंडिया लिमिटेड के प्रतिनिधि को ऐसा साउथ साइड जीटी रोड उद्योग क्षेत्र में स्थित पार्क का शीघ्र सौंदर्यकरण कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया।

लोनी क्षेत्र में स्थित नीलम कंपाउंड औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमियों द्वारा उद्यमियों द्वारा अवगत कराया गया कि उनके औद्योगिक क्षेत्र में विद्युत विभाग के इलेक्ट्रिक मीटर सड़कों पर नीचे लटके हुए हैं। वर्तमान में लगातार वर्षा हो रही है। विद्युत मीटर के जमीन में मटके रहने से किसी भी व्यक्ति को करंट लग सकता है एवं अकस्मात दुर्घटना घट सकती है। अध्यक्ष महोदय द्वारा अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल लोनी गाजियाबाद को उक्त का शीघ्र स्थलीय निरीक्षण तथा चिन्नांकन करते हुए विद्युत मीटर को सही स्थान पर स्थापित अथवा लगाए जाने के निर्देश दिए गए। अध्यक्ष महोदय द्वारा औद्योगिक क्षेत्र में लगातार हो रही विद्युत ट्रिपिंग एवं फाल्ट की समस्या पर भी विद्युत विभाग के अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया।

बैठक में उपायुक्त उद्योग श्रीनाथ पासवान द्वारा निवेशकों को एम ओ यू के क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं के विषय में अध्यक्ष महोदय को अवगत कराया। अध्यक्ष महोदय द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों को उक्त समस्याओं को सीखने स्थापित कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया।

निवेश मित्र पोर्टल पर समय सीमा उपरांत लंबित प्रकरणों पर अध्यक्ष महोदय द्वारा संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया कि वे प्रत्येक दशा में लंबित प्रकरणों को निस्तारित करना सुनिश्चित करें एवं यह सुनिश्चित करें कि पोर्टल पर कोई भी प्रकरण समय सीमा उपरांत लंबित न रहे। शेष प्रकरणों पर मुख्य विकास अधिकारी गाजियाबाद द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए निस्तारण कराए जाने तो आश्वस्त किया गया।

बैठक में सहायक पुलिस आयुक्त, मुख्य अग्निशमन अधिकारी गाजियाबाद, अधिशासी अभियंता गाजियाबाद विकास प्राधिकरण, क्षेत्रीय प्रबंधक यूपीएस आईडीए, उपमहा प्रबंधक सिविल यूपीएसआईडीए, महा प्रबंधक जल नगर निगम गाजियाबाद, अधिशासी अभियंता अतिरिक्त प्रकल्प खंड जल निगम गाजियाबाद, अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण खंड नगरीय, ग्रामीण एवं लोनी, जनपद के विभिन्न उद्यमियों तथा औद्योगिक संगठन के पदाधिकारी द्वारा प्रतिभाग किया गया। अंत में सभी को धन्यवाद देते हुए बैठक का समापन किया गया।