
दीपक कुमार त्यागी
जिलाधिकारी दीपक मीणा के द्वारा अव्यवस्थाओं पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि एक सप्ताह में व्यवस्थाओं में सुधार लाया जाएं।
गाज़ियाबाद : जिलाधिकारी दीपक मीणा ने जिला अस्पताल, गाजियाबाद (एमएमजी हॉस्पिटल) का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) गाज़ियाबाद डॉ.अखिलेश मोहन तथा जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) डॉ.राकेश कुमार सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी दीपक मीणा ने वार्डों, शौचालयों और औषधि भंडारण सहित अन्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने पाया कि अस्पताल में कई जर्जर दीवारें है, कहीं साफ—सफाई का अभाव है वहीं स्टोर में कई खराब उपकरण रखे हुए है। इसके साथ ही अस्पताल के वाहन सहित अन्य सामान भी निष्प्रोज्य स्थिति में हैं, जो कि अस्पताल की स्वच्छता में दाग लगाने का कार्य कर रहें व व्यर्थ में ही स्थान घेरा हुआ है। जिस पर जिलाधिकारी के द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बंधित को निर्देशित किया कि एक सप्ताह के अन्य व्यवस्थाओं में सुधार लाया जाएं और निष्प्रोज्य समानों/वाहनों को नियमानुसार विक्रय किया जायें।
इसके साथ ही जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि वितरित किये जाने वाले सामानों को सम्बंधित को वितरित किया जाए। उन्होने कहा कि अस्पताल परिसर में साफ़-सफ़ाई रखते हुए सभी कबाड़ को हटाया जाए और जर्जर दीवारें की मरम्मत की जाएं। जिलाधिकारी महोदय द्वारा रजिस्टर की भी जांच की गयी। इस दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा मरीजों से भी वार्ता की गई। इसके उपरांत जिलाधिकारी महोदय ने जिला अस्पताल में नवनिर्मित बिल्डिंग में 100 बेड की क्रिटिकल केयर यूनिट का भी निरीक्षण किया गया। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि कार्य गुणवत्तापूर्ण व समय अंतराल पूर्ण किया जाना सुनिश्चित किया जाए।