चंदौली में स्कूली वाहन के दुर्घटना होने के मद्देनजर जिलाधिकारी ने दिये कड़े निर्देश

District Magistrate gave strict instructions in view of the accident of school vehicle in Chandauli

रविवार दिल्ली नेटवर्क

चंदौली : बीते दिनों चंदौली के चकिया में अनाधिकृत स्कूली वाहन के दुर्घटना ग्रस्त होने के उपरांत जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे द्वारा सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी को इस संबंध में कड़े कदम उठाए जाने के निर्देश दिए गए थे।इस क्रम में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी डा. सर्वेश गौतम ने बताया कि जनपद में सड़क दुर्घटना में दुर्घटनाग्रस्त हुई स्कूल बस के बिना वैध प्रपत्रों के संचालित होने के दृष्टिगत शीर्ष स्तर से अनाधिकृत रूप से संचालित हो रहे विद्यालयीय वाहनों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किए जाने के सख्त निर्देश दिये गये हैं।

साथ ही ऐसे विद्यालयीय वाहनों के स्वामियों एवं स्कूल प्रबन्धकों / संचालकों के विरूद्ध भी विधि सम्मत कार्यवाही किये जाने निर्देश दिये गये हैं। जिलाधिकारी चन्दौली के निर्देशन में जनपद में संचालित अवैध स्कूल वाहनों के विरूद्ध विशेष कार्यवाही की जा रही है। संभागीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि जनपद चन्दौली में कुल 844 स्कूली वाहनें पंजीकृत हैं, जिसमें से कुल 602 वाहनों का फिटनेस वैध हैं जबकि 242 वाहनों का फिटनेस समाप्त हो चुका है।

जनपद में स्कूली वाहनों के विरूद्ध प्रवर्तन की कार्यवाही करते हुये उनपर चालान/बन्द की कार्यवाही की गयी।कार्यालय रिकार्ड के अनुसार जनपद में निम्न 161 विद्यालयों में संचालित वाहनों का फिटनेस समाप्त हो चुका है।सभी 161 विद्यालयों को कार्यालय द्वारा फिटनेस कराने हेतु नोटिस जारी की गयी, जिसके उपरान्त भी फिटनेस न कराने की स्थिति में पंजीयन निलम्बित कर दिया जाएगा। साथ ही उपरोक्त विद्यालयों में संचालित 55 अवैध फिटनेस समाप्त वाहनों के विरूद्ध सीज की कार्यवाही की गई।