जिलाधिकारी ने नगर निगम परिसर का निरीक्षण किया, 51 कार्मिक नदारद मिले

District Magistrate inspected Municipal Corporation premises, found 51 personnel missing

रविवार दिल्ली नेटवर्क

देहरादून : नगर निगम देहरादून में जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने नगर निगम परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान विभिन्न पटल के कार्यों का अवलोकन किया तथा कार्मिकों की उपस्थिति जांची। निरीक्षण उपरान्त उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक कर नगर निगम के लैण्ड बैंक की जानकारी लेते हुए नगर निगम की भूमि पर तारबाड़ करने के निर्देश दिए। नगर निगम की खाली भूमि पर वृक्षारोपण करने तथा पार्क विकसित करने को निर्देशित किया।

उन्होंने निर्देश दिए की प्रत्येक पटल/ खिड़की पर जो कार्य हो रहा है, उसकी जानकारी चस्पा करें। फरियादियों की सुविधा के लिए वेबसाइट की जानकारी चस्पा करें, ताकि जनमानस अपनी कार्य प्रगति को ऑनलाइन चैक कर सकें। टाउनहॉल की मरम्मत, सौंदर्यीकरण कराने हेतु आगणन करने, नगर निगम परिसर में पार्किंग को व्यवस्थित करते हुए बड़े वाहन, छोटे वाहन, फ़ोर व्हीलर, टू व्हीलर का स्थान अलग-अलग चिन्हित करने तथा परिसर की साफ सफाई करने, स्ट्रीट लाइट की क्षेत्रवार रिपोर्ट प्रस्तुत करने, साथ ही ऐसा सिस्टम विकसित कर लाइट खराब होने पर सूचना मिल सके के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान 51 कार्मिक पटल पर नहीं मिले, जिनकी अनुपस्थिति लगाने के निर्देश अपर नगर आयुक्त नगर निगम को दिए। इस दौरान उन्होंने नगर निगम परिसर में आए लोगों से नगर निगम आने का कारण जाना तथा उनकी समस्याएं पूछते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए। जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत होने में देरी होने की शिकायतों पर कार्मिकों ने वेबसाइट की दिक्कत बताई। वेबसाईट में सुधार लाने, प्रतिदिन कूड़ा उठान की वार्डवार मॉनिटिरिंग करने, जटायू वाहन को रोस्टरवार क्षेत्र आवंटित कर सफाई कार्य करने, जिन क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा फैंका जा रहा है वहां पर कार्मिकों से सर्वे कराते हुए कारण का पता लगाकर व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने नगर निगम अंतर्गत वर्तमान में गतिमान, तथा स्वीकृत कार्यों की पत्रावली प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। सोर्स सग्रीगेशन, हेतु किए गए कार्यों की सूची तलब की सम्बन्धित के साथ हुए एमओयू एवं अनुबन्ध की पत्रावली तलब की। जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त नगर निगम को कार्य आवंटन पत्रावली प्रस्तुत करने, घर-घर कूड़ा उठान की वार्डवार रिर्पाेट प्रस्तुत करने तथा नगर निगम की भूमि पर वृक्षारोपण का प्लान प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।