नशे पर नकेल कसने के लिए जिला टास्क फोर्स कमेटी की बैठक आयोजित

District Task Force Committee meeting held to crack down on drugs

रविवार दिल्ली नेटवर्क

सोलन : नशे पर नकेल कसने के लिए जिला टास्क फोर्स कमेटी की बैठक आयोजित नशा एक विकराल समस्यां बन कर उभरा है। इस से कई परिवार तहस नहस हो चुके है। नशे पर नकेल कसने के लिए सोलन में जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया ।

बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने की । उन्होंने शिक्षण संस्थानों पर स्कूल प्रबंधन को उचित दिशा निर्देश दिये ताकि स्कूली बच्चों को नशे से दूर रखा जा सके। इस बैठक में प्रतिबंधित नशे पर तंबाकू इत्यादी पर भी चैक रखने के आदेश संबधित विभाग को दिये गये ।

उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने बताया कि नशे का चलन तेजी से बड रहा है। उन्होंने कहा कि विगत वर्ष नशे की चपेट में आये करीब अढाई हजार बच्चों का इलाज विभन्न अस्पतालों के माध्यम से सुनिश्चित किया गया । जिसमें से अधिक बच्चे अब नशा छोड चुके है। उन्होंने कहा कि स्कूलों के नजदीक प्रतिबंधित तंबाकू इत्यादि के नशे पर चैक रखा जायेगा।