रविवार दिल्ली नेटवर्क
अयोध्या : अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद आयोजित होने वाला पहला दीपोत्सव दिव्य और भव्य रूप में शुरू होगा। तीन दिवसीय दीपोत्सव में इस बार 28 लाख दीपक बिछाकर 25 लाख दीपक प्रज्वलित करने का नया कीर्तिमान स्थापित किया जायेगा। सरयू तट के विभिन्न घाटों पर वालिंटियर्स द्वारा दीपक बिछाने का कार्य शुरू हो गया है।
अयोध्या मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के 14 वर्ष वनवास काटकर वापस आने की प्रतीक्षा में सजधज कर तैयार हो रही अयोध्या आनंदित है,प्रफुल्लित है और अपने आराध्य के आगमन की आहट से ही अनूठी छटा बिखेरती जा रही है,राम की पैड़ी और सरयू तट के साथ ही आसपास के मार्ग रोशनी से जगमगाने लगे हैं, टिमटिमाती रोशनी अयोध्या के त्रेता काल के सौंदर्य को दर्शा रही है,तो राम की पैड़ी के साथ ही सरयू तट के 55 घाट पर 30000 वॉलिंटियर 28 लाख दिया बिछाकर एक नया कीर्तमान स्थापित करने का मार्ग प्रशस्त कर रहे हैं, वॉलिंटियर उत्साह और उमंग से लबरेज हैं,कह रहे हैं कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहला दीपोत्सव है, इससे हममें अलग ही उत्साह है, उधर रामलला मंदिर को गमकते फूलों और टिमटिमाते झालरों से सजाया जा रहा है, जिसका सौंदर्य 29 अक्टूबर से लेकर 4 दिनों तक देर रात्रि तक भक्त देख सकेंगे।