रविवार दिल्ली नेटवर्क
मेरठ : भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार के सौजन्य से मेरठ में 15 दिवसीय मंडलीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी, 2024-25 का शुभारंभ प्रदेश के जल शक्ति राज्य मंत्री दिनेश खटीक और मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल ने किया।
प्रदर्शनी में उत्तर प्रदेश की इकाईयों द्वारा विभिन्न प्रकार के अचार, आयुर्वेदिक औषदि व हर्बल प्रोडक्ट, बनारसी साड़ी, जूता, पटियाला की जूती, पानीपत के ऊनी वस्त्र, चादर, व नक्काशी फर्नीचर, ब्राश के उत्पाद, पीतल की मूर्ति आदि स्टॉल लगाकर उत्पादों का प्रदर्शन एवं बिक्री का कार्य किया जा रहा है।
प्रदेश के अतिरिक्त पंजाब, कश्मीर, मध्यप्रदेश, उत्तराखण्ड, राजस्थान, दिल्ली, हरियाण से भी इकाईयों द्वारा प्रतिभाग किया गया है। इस अवसर पर जल शक्ति राज्य मंत्री दिनेश खटीक ने कहा कि आदरणीय मुख्य मंत्री ने प्रदेश के कारीगरों को बढ़ावा देते हुए ODOP योजना शुरू की जिससे प्रदेश को एक नई पहचान मिली और प्रदेश तरक्की की राह पर चल रहा है।