
रविवार दिल्ली नेटवर्क
चंडीगढ़ : हरियाणा में दिवाली की छुट्टी अब एक नवंबर की जगह 31 अक्तूबर को होगी। सरकार ने इस संबंधी अधिसूचना जारी कर दी है। हरियाणा के सभी सरकारी कार्यालयों, बोर्ड, निगमों, शिक्षण संस्थानों में अब 31 अक्तूबर को दिवाली की छुट्टी रहेगी । पहले छुट्टी को लेकर अनिश्चितता बनी हुई थी। वहीं स्कूली शिक्षा निदेशालय ने भी एक अधिसूचना जारी कर कहा है कि अब शिक्षण संस्थानों में छोटी दिवाली की छुट्टी 30 अक्तूबर को होगी।