दीया कुमारी के दिल में छेद था, किया गया निशुल्क ऑपरेशन

रविवार दिल्ली नेटवर्क

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना आमजन के लिए वरदान साबित हो रही है जिसके तहत कई गंभीर रोगों का निःशुल्क इलाज कर राहत प्रदान की जा रही है। बारां शहर के तेल फेक्ट्री क्षेत्र निवासी 8 वर्षीय बालिका दीया कुमारी को चलने में परेशानी होती थी और वह काफी बीमार रहती थी। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत बालिका दीया कुमारी की स्क्रीनिंग करने पर ज्ञात हुआ कि उसके दिल में छेद है जिसके कारण वह बीमार रहती है और दिल के ऑपरेशन के द्वारा बालिका पुनः स्वस्थ हो सकती है।

सीएमएचओ डॉ. संपतराज नागर ने बताया कि बालिका दीया कुमारी के पिता जगदीश कुमार आर्थिक रूप से सक्षम नहीं थे इस पर उनको मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया। इस प्रकार उक्त बालिका के दिल के छेद के रोग का निदान करने के लिए 30 अप्रेल 2022 को भारत विकास परिषद के अस्पताल कोटा में भर्ती कराया गया। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत बालिका का सफल व निशुल्क ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन के बाद दीया कुमारी पूर्णतया स्वस्थ हो गई और उसे अस्पताल से 9 मई 2022 को डिस्चार्ज कर दिया गया। बालिका के पिता जगदीश कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत निःशुल्क ऑपरेशन हुआ और उन्हें अपनी जेब से कोई राशि खर्च नहीं करनी पड़ी। राज्य सरकार द्वारा जन-जन के हित में चलाई जा रही मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना से कई लोगों को नया जीवन मिल रहा है। उल्लेखनीय है कि बारां जिले में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 27 हजार लोग लाभान्वित हो चुके हैं।