रविवार दिल्ली नेटवर्क
देहरादून : जिलाधिकारी चमोली, हिमांशु खुराना ने जवाहर नवोदय विद्यालय पीपलकोटी में विद्यालय प्रबंधन एवं सलाहकार समिति की बैठक लेते हुए विद्यालय संचालन में आ रही समस्याओं का निराकरण किया। उन्होंने प्रधानाचार्य को निर्देश दिए कि विद्यालय में पठन-पाठन के अलावा बच्चों को विभिन्न क्षेत्र की गतिविधियों की जानकारी देकर उनकी कैरियर काउंसलिंग की जाए। ताकि यहां से निकलने के बाद बच्चे अपनी रूचि के अनुसार अपनी प्रतिभा को लेकर आगे बढ़ सके।
जिलाधिकारी ने कहा कि छात्रावास के पीछे भूस्खलन की रोकथाम के लिए जल्द संयुक्त सर्वेक्षण कराया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिए कि विद्यालय में खेल मैदान विस्तारीकरण और प्रार्थना स्थल पर टिन शेड निर्माण हेतु प्रस्ताव दें। सीएमओ को प्रत्येक बुधवार को विद्यालय में बच्चों की स्वास्थ्य जांच कराने के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने विद्यालय परिसर में कक्षा कक्षों, आर्ट रूम, लैब और लाइब्रेरी सहित हॉस्टल में आवासीय व्यवस्था का निरीक्षण भी किया।