रविवार दिल्ली नेटवर्क
हाथरस : हाथरस में 09 सितम्बर 2024 से प्रारंभ हो रहे बृजक्षेत्र के मशहूर एवं जनमानस की आस्थाओं का प्रतीक 113 वॉ विशाल लक्खी मेला- (बल्देव छठ) श्री दाऊजी महाराज के भव्य आयोजन के दृष्टिगत जिलाधिकारी आशीष कुमार ने मेला परिसर का भ्रमण कर तैयारियों का जायजा लिया और अवशेष कार्यों को तत्काल पूर्ण कराने निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने ठेकेदार को मंदिर, मंदिर परिसर एवं मेला परिसर में लाइट के उचित प्रबंध करने के निर्देश दिए। उन्होंने मंदिर के ऊपर लगाए गए गुब्बारे पर लाइट लगाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका हाथरस को मेला परिसर और शौचालयों की साफ-सफाई हेतु पर्याप्त मात्रा में सिफ्टवार सफाई कर्मचारियों की तैनाती करने तथा कूड़ा डालने के लिए डस्टबिन लगाए जाने के साथ ही एकत्र कूड़े को नियमित रूप से उठाने की व्यवस्था को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी वि0/रा0, उप जिलाधिकारी सदर, अधीक्षण अभियंता विद्युत, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, ठेकेदार एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।