डीएम उत्तरकाशी ने प्रधानमंत्री के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम को लेकर चल रही तैयारियों का निरीक्षण किया

DM Uttarkashi inspected the ongoing preparations for the Prime Minister's proposed tour program

ओम प्रकाश उनियाल

देहरादून: डीएम उत्तरकाशी डॉ. मेहरबान सिंह विष्ट ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम को लेकर चल रही तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण करने के लिए आज हर्षिल क्षेत्र का दौरा किया। अधिकारियों को इस सिलसिले में की जा रही तैयारियों को समयबद्ध ढंग से पूरा करने और गुणवत्ता व सुरक्षा का विशेष ध्यान रखे जाने के निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्रीमती सरिता डोबाल के साथ प्रस्तावित कार्यक्रम से जुड़े सुरक्षा इंतजामों के बारे में भी विचार-विमर्श कर सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित विभिन्न पहलुओं का जायजा लिया और अधिकारियों को इस संबंध में जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

प्रधानमंत्री का इस माह गंगा जी की शीतकालीन प्रवास स्थल मुखवा एवं सीमांत क्षेत्र के वाईब्रेंट विलेज- हर्षिल के संभावित भ्रमण से जुड़े इंतजामों को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा तैयारियां तेज कर दी गई हैं और मुखवा-हर्षिल क्षेत्र में अनेक कार्य कराए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री के संभावित दौरे को लेकर हर्षिल सहित आस-पास के अन्य हेलीपैड को चाक-चौबंद करने के साथ ही हैलीपैड से लेकर मुखवा तक की सड़कों को सुधारने का काम किया जा रहा है। बगोरी हैलीपैड तक सड़क बनाने के साथ ही गंगोत्री मार्ग से सटे युकाडा हेलीपैड तक सड़क की पेंटिंग एवं अनुरक्षण के अनेक कार्य संपन्न कराए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री के स्वागत में हर्षिल में प्रस्तावित कार्यक्रम के लिए उद्यान विभाग के परिसर में समतलीकरण व सौंदर्यीकरण सहित अनेक स्थानों पर पार्किंग का निर्माण कराया जा रहा है। मुखवा में गंगा मंदिर एवं आस-पास के घरों को प्रधानमंत्री की आगवानी के लिए सजाया-संवारा जा रहा है। मुखवा में मंदिर के लिए पैदल मार्ग के सुधार, सीढियों के निर्माण के साथ ही पार्किंग का भी निर्माण कार्य प्रगति पर है। बिजली व पानी की सुचारू आपूर्ति बनाए रखने के लिए भी इस क्षेत्र में कार्य कराए जा रहे हैं और सोलर हाईमास्ट लाईट्स एसवं स्ट्रीट लाईट्स स्थापित कराई जा रही हैं। सफाई एवं जन-सुविधाओं को लेकर भी क्षेत्र में अनेक कार्य कराए जा रहे हैं।

इसी सिलसिले में अधिकारियों की टीम के साथ आज फिर से हर्षिल क्षेत्र का भ्रमण कर मा. प्रधानमंत्री जी के प्रस्तावित भ्रमण को लेकर चल रही तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया। गंगोत्री मार्ग व बगोरी स्थित हैलीपैड का निरीक्षण कर लोनिवि व बीआरओ के अधिकारियों को सड़कों के अनुरक्षण एवं नव निर्माण के कार्यों को अविलंब पूरा करने के निर्देश दिए। हर्षिल स्थित प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल के लिए वैकल्पिक पैदल मार्ग का निर्माण किए जाने और कार्यक्रम स्थल पर की जाने वाली व्यवस्थाओं व सुरक्षा प्रबंधों को लेकर भी अधिकारियों से विचार-विमर्श कर जरूरी निर्देश दिए गए। पार्किंग स्थलों पर निरीक्षण कर तय हुआ कि आम आगंतुकों के लिए गंगोत्री राजमार्ग पर पार्किंग की व्यवस्था की जायेगी। मुखवा में निर्माणाधीन पार्किंग तथा मंदिर के लिए बनाए जा रहे पैदल मार्ग का काम जल्द पूरा करने के साथ ही हर्षिल स्थित कार्यक्रम स्थल पर मीडिया सेंटर, प्रदर्शनी, माउंटेन बाईक व एटीआर रैली तथा ट्रैकिंग अभियान के फ्लैंग ऑफ जैसी विभिन्न गतिविधियों को लेकर उपयुक्त इंतजाम करने तथा सुरक्षा हिदायतों का भी पूरा ध्यान रखने के निर्देश दिए।

इस दौरान कार्यक्रम को लेकर हर्षिल स्थित सैन्य बटालियन 14 राजपूताना राईफल्स के ले.कर्नल श्री हर्षवर्द्धन सिंह शेखावत सहित अन्य अधिकारियों से भी विचार-विमर्श किया।

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी एस.एल.सेमवाल, अधीक्षण अभियंता लोनिवि हरीश पांगती सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।