किसी भी पद पर परिवार के सदस्यों या रिश्तेदारों को नियुक्त न करें!

Do not appoint family members or relatives to any position!

रविवार दिल्ली नेटवर्क

  • शपथ ग्रहण से पहले नई कैबिनेट को नरेंद्र मोदी की सलाह

नई दिल्ली: देश में एनडीए तीसरी बार सत्ता स्थापित करेगी. इससे पहले नरेंद्र मोदी ने आज शपथ लेने वाले नए मंत्रियों को अपने आवास पर चाय पर आमंत्रित किया. इस दौरान मोदी ने उन्हें कुछ जरूरी निर्देश दिये. साथ ही नये मंत्रियों का मार्गदर्शन भी किया.

आज की बैठक में नरेंद्र मोदी ने भावी मंत्रियों से 100 दिन के एजेंडे पर काम करने के लिए तैयार रहने को कहा है. मोदी ने सभी को कैबिनेट में शामिल होने पर बधाई दी. साथ ही हमें विकसित भारत के एजेंडे को भी जारी रखना होगा।’ मोदी ने सलाह दी कि विकास कार्य बिना किसी रुकावट के जारी रहने चाहिए.

नरेंद्र मोदी ने वास्तव में क्या कहा?
नरेंद्र मोदी ने कहा, ”सभी सांसद एक जैसे हैं. ईमानदारी पर ध्यान दें. गरीब लोगों और श्रमिकों पर विशेष ध्यान दें. मंत्रालय में कम से कम चार दिन काम करें और बाकी समय क्षेत्र में बिताएं। किसी भी पद पर परिवार के सदस्यों या रिश्तेदारों को नियुक्त न करें.