मानव जीवन को नई दिशा देने वाले शोध करें – वासुदेव देवनानी

Do research that will give a new direction to human life - Vasudev Devnani

विधानसभाध्यक्ष ने कैंसर रोग के चिकित्सकों की सेमिनार का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया

रविवार दिल्ली नेटवर्क

जयपुर : राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने प्रदेशवासियों का आवाहन किया है कि प्रत्येक व्यक्ति स्वस्थ रहकर विकसित भारत में सक्रिय भागीदारी निभा सकता है। उन्होंने कहा कि आर्थिक पक्ष विकसित भारत का मात्र एक पहलू है। विकसित भारत के लिए हमें अनेक पहलुओं पर कार्य करना होगा।

देवनानी ने शनिवार को सायं यहां होटल ललित में वम कान हीम सेमिनार का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। श्री देवनानी ने कहा कि समाज, शासन और विज्ञान के समावेश से ही देश का प्रत्येक नागरिक स्वस्थ रह सकेगा।

देवनानी ने सेमिनार में भाग लेने आए देश के विभिन्न राज्यों के चिकित्सकों का गुलाबी नगर में हार्दिक अभिवादन करते हुए कहा कि कैंसर जैसे गंभीर रोग के निराकरण में योग और साधना के उपयोग पर शोध किए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि मानव जीवन को नई दिशा देने वाले शोध किए जाने चाहिए। हम प्रदूषण जीवन शैली से बचें और पारंपरिक जीवन शैली को अपनायें। साथ ही मिलेट्स ज्वार, बाजरा, मक्का का अधिक उपयोग करें।

देवनानी ने कहा कि लोग अस्पताल में चिकित्सक के पास एक विश्वास, आशा और करुणा के साथ उपचार के लिए आते हैं। अस्पताल प्रशासन और चिकित्सक का संवेदनशील व्यवहार मरीज को शीघ्र ठीक करने में बहुत मददगार होता है।

प्रारम्भ में सेमिनार के आयोजकों ने विधानसभाध्यक्ष देवनानी का स्वागत किया गया।